छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता राम कपूर ने कई फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया। हाल ही में उनकी सीरीज ‘मिस्त्री’ आई, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। इस पहले एक्टर अपने वजन कम करने को लेकर और कई कंट्रोवर्सी को लेकर सुर्खियों में रहे। अब उन्होंने भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में अपनी इन्वेस्टमेंट को लेकर बात की है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि बैंक में रखा पैसा बेकार है, अगर उसे सही समय पर इन्वेस्ट नहीं किया जाए तो। इसके साथ ही जब उनसे पूछा गया कि वह इतनी दौलत कमाने के बाद भी आखिर काम क्यों करते हैं। इसके जवाब में एक्टर ने कहा कि उन्हें इसमें मजा आता है। वहीं, उन्होंने अपनी कई इंवेस्टमेंट्स और प्रॉपर्टी को लेकर भी बात की।

2025 के पहले 6 महीने में कौन सी फिल्म बनी ब्लॉकबस्टर: ‘छावा’ से ‘देवा’ तक हिट-फ्लॉप का पूरा हिसाब-किताब

पैसे के लिए की कड़ी मेहनत

राम कपूर ने कहा, “अपने करियर की शुरुआत में मैंने पैसे के लिए कड़ी मेहनत की। फिर एक बार जब मैंने पैसे कमा लिए, तो मैंने काम करना शुरू कर दिया, क्योंकि मुझे इसमें मजा आता है। इन दिनों मैं तभी काम करता हूं, जब मैं चाहता हूं। अन्यथा, लगातार छह महीने तक, मैं कुछ नहीं करता। इस दौरान, मैं अपने निवेश और संपत्तियों पर काम करता हूं। दुबई में मेरी प्रॉपर्टी है… निवेश आपको और भी अमीर बनाता है। जब आप पैसे कमाना शुरू करते हैं और आप इसके बारे में समझदार होते हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि उस पैसे का क्या करना है। यह महत्वपूर्ण है।”

बैंक में रखा पैसा बेकार: राम

राम ने आगे कहा, “अगर आप सही निवेश करते हैं, तो आपके पास आपकी कल्पना से ज्यादा पैसा होगा। आपके पास सही दिमाग होना चाहिए या आपको सही सलाह देने वाले लोग होने चाहिए। पैसा कमाना सिर्फ पहला स्टेप है, दूसरा स्टेप यह है कि आप उस पैसे का क्या करते हैं। बैंक में रखा पैसा बेकार पैसा है, आपको पता होना चाहिए कि उसका क्या करना है। अगर आपको पता है कि उसका क्या करना है, तो आप हर तीन साल में अपना पैसा दोगुना कर सकते हैं।” वहीं, इससे पहले ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए एक इंटरव्यू में राम ने कहा था कि उन्होंने अपने परिवार की चार पीढ़ियों के लिए पर्याप्त पैसा कमा लिया है। 

एंटरटेनमेंट से लबालब होगा जुलाई का पहला हफ्ता, ‘लापता कालीधर’ से ‘गुड वाइफ’ तक इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होंगी ये मूवीज और सीरीज