टीवी एक्टर राम कपूर, कॉमेडियन कपिल शर्मा और फिल्ममेकर करण जौहर ने पिछले कुछ महीनों में कमाल का वेट लॉस किया है। जिसके लिए तमाम लोगों का कहना है कि इन लोगों ने Ozempic नाम के इंजेक्शन की मदद से इतना वजन घटाया है। अब राम कपूर ने इन अटकलों पर चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि क्या वास्तव में उन्होंने वजन कम करने के लिए ओजेंपिक का सहारा लिया है।

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के साथ उनके पॉडकास्ट में, राम कपूर ने वजन घटाने पर अपने वजन के बारे में बात की। जब उनसे पूछा गया कि वाकई उन्होंने ओजेंपिक से वजन घटाया है? भारती ने उनसे पूछा, “भाई लोग कहते हैं कि आपने ओजेंपिक लिया, लिया? इसके जवाब में राम ने कहा, “Ozempic नहीं लिया। मैंने जो कुछ लिया वो जरूरी नहीं है लेकिन मुझे प्लीज कोई ये बताओ अगर कोई ओजेंपिक भी ले, उसमें गलत क्या है? ओजेंपिक या जो भी ड्रग हैं, वो कैसे लिए जाते हैं किसी को पता है?”

राम ने आगे कहा, “कोई गोली नहीं है कि जाकर खरीदो, ये एक इंजेक्शन है। हर हफ्ते आपको एक इंजेक्शन लेना है। जिसका मतलब क्या हुआ कि आपके डॉक्टर के जरिए आपको ये लेना है। किसी को पता नहीं है ये बात। ये एक इंजेक्शन है। अगर आपका डॉक्टर आपको ये लेने के लिए बोल रहा है, मुझे बताइये गलत क्या है? सब चुप हो जाते हैं।”

वजन घटाने के लिए शॉर्टकट है Ozempic?

राम ने आगे कहा, “लोग बोलते हैं कि ये शॉर्टकट है, मुझे नेचुरल करना है। आप लोग में से कोई भी नेचुरल कुछ भी नहीं करता है। जब बीमार होते हो, डॉक्टर के पास जाते हो, दवाई लेते हो वो शॉर्टकट ही है।” राम कपूर ने बुखार की दवा से चार दिन में ठीक होने को लेकर कहा कि बॉडी एक महीने में ठीक करती है, लेकिन बुखार की दवा लेकर चार दिन में ठीक होते हैं। ऐसे में बताइये कि ओजेंपिक और इसमें फर्क क्या है। राम ने कहा, “शॉर्टकट है, Yes, अगर आपका डॉक्टर बोल रहा है लो तो प्लीज दुनियाभर के सारे शॉर्टकट लो। जिंदगी छोटी है।”

राम कपूर इस वक्त अपने अलग-अलग इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उनके पास इतना पैसा है कि आने वाली 4 पीढ़ियों को कमाने की जरूरत नहीं है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…