Ram Kapoor Bigg Boss 19: टीवी के फेमस रियलिटी शो में से एक ‘बिग बॉस 19’ के ऑनएयर होने का समय जैसे-जैसे पास आ रहा है, वैसे-वैसे सलमान खान के इस रियलिटी शो को लेकर अलग-अलग अपडेट्स सामने आ रहे हैं। अभी तक इसमें शामिल होने वाले कई संभावित कंटेस्टेंट के नाम सामने आ चुके हैं, जिसमें टीवी अभिनेता राम कपूर का नाम हमेशा से सबसे ऊपर रहा। अब एक इंटरव्यू में खुद राम कपूर ने इसे लेकर चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि वह इस विवादित शो का हिस्सा बनने वाले हैं या नहीं।

‘बिग बॉस 19’ का हिस्सा बनेंगे राम कपूर?

जब से यह खबर सामने आई कि राम अब डेली सोप और वेब सीरीज के अलावा रियलिटी शो में भी नजर आने वाले हैं। उनके फैंस मानों खुश हो गए कि वह अपने पसंदीदा स्टार का एक अलग रूप इस शो में देख सकेंगे। हालांकि, राम कपूर ने अपने फैंस की इस उम्मीद को तोड़ दिया है। दरअसल, फिल्मीबीट से बात करते हुए एक्टर ने शो में आने की खबरों को खारिज कर दिया है।

नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में राजा दशरथ बने टीवी के राम, ‘सीता’ बोलीं- ‘मैं तो सोच भी नहीं सकती…’

इस बारे में बात करते हुए राम कपूर ने कहा, “मैं बिग बॉस में कभी नहीं आऊंगा, भले ही वे मुझे 20 करोड़ ऑफर करें, क्योंकि इस तरह का शो मेरे लिए नहीं है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह एक बुरा शो है, मुझे पता है कि यह एक बहुत ही सफल शो है। मेरा कहना यह है कि मैं खुद को एक अभिनेता मानता हूं। इस तरह के शो बहुत सफल हैं, लेकिन वे सिर्फ ताक-झांक करते हैं।

बिग बॉस या किसी भी तरह का रियलिटी शो में आप कोई टैलेंट नहीं दिखा रहे हैं, यह सिर्फ ताक-झांक का शो है। यह सिर्फ दूसरे लोगों की लाइफ देखना पसंद करता है, यह ठीक है, लेकिन यह मेरे लिए नहीं है। मैं बहुत ही निजी व्यक्ति हूं। मैं बिग बॉस के लिए सबसे बुरा इंसान हो सकता हूं।”

कब शुरू होगा ‘बिग बॉस 19’?

सलमान खान के रियलिटी शो के ऑनएयर होने की खबर तो अभी सामने नहीं आई है, लेकिन यह शो अगस्त में शुरू होने वाला है। इस बार इसमें लगभग 21 कंटेस्टेंट्स नजर आ सकते हैं। इसके अलावा शो में हबूबू एडवांस AI तकनीक से बनी डॉल भी कंटेस्टेंट्स के साथ दिखाई से सकती है। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें