Ram Gopal Verma Tweet: राम गोपाल वर्मा अक्सर अपने बयानों और कमेंट्स को लेकर विवादों में रहते हैं। इस बार राम गोपाल वर्मा ने नशे धुत होकर एक मशहूर एक्टर के लिए सोशल मीडिया पर प्यार का इजहार कर दिया। फिल्ममेकर के ट्वीट के कुछ समय के बाद ही लोग उन्हें गे कहकर ट्रोल करने लगे। जिसके बाद राम गोपाल वर्मा ने फौरन अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।

दरअसल बॉलीवुड के चहेते कपल्स में से एक नागा चैतन्य और समांथा की फिल्म Majili 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। शिवा नारायण के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक रोमांटिक लव स्टोरी पर आधारित है। इसी फिल्म के ट्रेलर को शेयर करते हुए राम गोपाल वर्मा ने साउथ सुपर स्टार नागा चैतन्य के लिए अपनी भावनाओं को बयां किया। देखते ही देखते ट्विटर यूजर राम गोपाल के ट्वीट को लेकर नागा चैतन्य को भी बुरा-भला कहने लगे।

रामगोपाल वर्मा ने ट्वीट में लिखा- ‘हां मैं स्वीकार करता हूं कि मैंने वोडका का चौथा शॉट लेने के बाद ट्वीट किया था। लेकिन यह बिना वोडका के और भी ज्यादा भयानक होता। मैं अपने तहे दिल से इस ट्रेलर में नागा चैतन्य को समांथा से भी ज्यादा प्यार करता हूं और मैं गे नहीं हूं।’ रामगोपाल वर्मा का यह ट्वीट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद फिल्ममेकर ने विवादित ट्वीट हटा लिया। हालांकि नागा चैतन्य ने स्थिति को बेहतर तरीके से संभाला। नागा ने एक ट्वीट में लिखा- ‘वेल रामगोपाल वर्मा जो कुछ भी हो, हम सभी को उड़ा सकते हैं। चीयर्स।’

करियर की बात करें तो नागा चैतन्य की Majili एक क्रिकेटर की जीवन पर आधारित फिल्म है। 2017 में शादी के बाद नागा और समांथा की एक साथ यह पहली फिल्म है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)