Ram Gopal Varma Tweet: फिल्म ‘आरआरआर’ के डायरेक्टर एसएस राजमौली (SS Rajamouli) को राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने सोशल मीडिया पर चेतावनी दी है। RGV ने कहा कि राजमौली की जान को खतरा है, कुछ फिल्ममेकर्स ने एक गिरोह बना लिया है, जो उन्हें मारना चाहता है। वर्मा ने ये भी कहा कि वह खुद उस गिरोह का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि वह शराब के नशे में हैं, इसलिए ये सच बता रहे हैं। वर्मा के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई।

RGV के ट्वीट

दरअसल राम गोपाल वर्मा ने इसे लेकर दो ट्वीट किए। पहले ट्वीट में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें एसएस राजमौली ‘अवतार’ फिल्म के डायरेक्टर जेम्स कैमरून से बात कर रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए लिखा था,”एसएस राजमौली, आपने मूल रूप से कासिफ जिन्होंने मुगल-ए-आजम बनाई है से लेकर रमेश सिप्पी जिसने ‘शोले’ बनाई और आदित्य चोपड़ा, करण जौहर और भंसाली जैसे भारत के सभी फिल्म निर्माताओं को पीछे छोड़ दिया है और मैं उसके लिए आपके पैर चाटना चाहता हूं।”

राम गोपाल वर्मा ने दी धमकी

अन्य ट्वीट में राम गोपाल वर्मा ने लिखा,”और सर कृप्या अपनी सुरक्षा बढ़ा लें क्योंकि कुछ भारत में कुछ फिल्ममेकर्स का एक समूह, जिन्हें आपके ईर्ष्या है, आपको मारने की योजना बना रहे हैं। मैं भी उसका हिस्सा हूं। मैं ये रहस्य इसलिए उगल रहा हूं क्योंकि मैंने चार पैग लगा चुका है।”

राम गोपाल वर्मा के ट्वीट पर यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा, “ड्रिंक और पी लो और जो प्लान कर रहे उनका नाम भी बता दो।” हीरो नाम के यूजर ने लिखा,”इतना घटिया लिखकर अब भी तुम खुद को फिल्ममेकर कहोगे।” मोहम्मद सनाउल्लाह ने लिखा,”कभी-कभी नशे में सच निकल ही जाता है।”

आपको बता दें कि इस वक्त एसएस राजमौली की फिल्म RRR केवल देश ही नहीं, बल्कि विदेश में भी छाई हुई है। RRR ने दुनियाभर ₹1,200-₹1,258 करोड़ का बिजनेस किया है। राजमौली की ये फिल्म अब तक की सबसे हिट इंडियन फिल्मों में से एक बन चुकी है। इसके ‘नाटू-नाटू’ को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में ‘बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग’से नवाजा गया है। इस फिल्म ने 28वें क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स में ‘बेस्ट फॉरेन लैंगुएज फिल्म’ और ‘बेस्ट सॉन्ग’ अवॉर्ड जीता है।