बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। बॉक्स ऑफिस पर ‘एनिमल’ कमाल का प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रही है। निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की इस फिल्म की दीवानगी फैंस से सर चढ़कर बोल रही है।
फिल्म के शोज लगातार हाउसफुल जा रहे हैं। फिल्म की हर दिन ताबड़तोड़ कमाई जारी है। पहले ही दिन फिल्म ने दुनियाभर में 100 करोड़ कमा कर इतिहास रच दिया था। फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड 420 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है।
सोशल मीडिया पर फिल्म की जमकर तारीफ हो रही है। किसी को फिल्म महिला विरोधी लगी तो किसी को ‘एनिमल’ की तुलना में ‘कबीर सिंह’ छोटी फिल्म लगी। इसी बीच जाने-माने फिल्ममेतकर राम गोपाल वर्मा ने भी फिल्म को लेकर रणबीर और संदीप रेड्डी की तारीफ की है। आइए बताते हैं।
रामगोपाल वर्मा ने किया ‘एनिमल’ का रिव्यू
राम गोपाल वर्मा ने भारद्वाज रंगन के ब्लॉग पर फिल्म का रिव्यू किया। उन्होंने लिखा कि ‘एनिमल’ का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन खत्म होने के काफी समय बाद तक इसके कंटेंट और रणबीर के किरदार को लेकर बड़े पैमाने पर झगड़े होंगे। मुझे सच में विश्वास है कि यह अपनी ईमानदारी से सांस्कृतिक बदलाव ला सकती है।’ आरजीवी ने फिल्म के एक प्री-इंटरवल सीक्वेंस की तुलना माइकल जैक्सन के ‘बीट इट’ से की। उन्होंने फिल्म में रणबीर के न्यूड सीन की भी सराहना की और कहा, ‘ये एक और टैलेंटेड पल वह है जब विजय न्यूड होकर चलता है और जश्न मनाता है।’
फिल्ममेकर ने की रणबीर कपूर की तारीफ
फिल्ममेकर ने आगे लिखा कि ‘अरे संदीप वांगा, आप अपने पैरों की एक तस्वीर भेजें ताकि मैं कई कारणों से उन्हें छू सकूं। मैं तुम्हारे मुंह को चूमना चाहता हूं और रणबीर कपूर के दोनों पैरों को चाटना चाहता हूं। ट्रेलर से मैं चिंता में था कि रणबीर कुछ हद तक टॉप पर जा सकते हैं, लेकिन यह पहली बार है कि मैं एक फिल्म निर्माता और सिर्फ एक दर्शक के रूप में फिल्म देखने के बाद पूरी तरह से खुश हूं। मैंने अपने पूरे करियर में किसी एक्टर की इतनी अधिक पकड़ कभी नहीं देखी है, मैं उस एक सीन की भी तारीफ कर रहा हूं जहां वह तृप्ति को अपना जूता चाटने के लिए कहते हैं। एनिमल देखने के बाद मुझे एहसास हुआ कि संदीप और बाकी मास कमर्शियल डायरेक्टर्स के बीच अंतर यह है कि वे सभी मानते हैं कि दर्शक उनसे बहुत नीचे हैं, और उनका मानना है कि सभी दर्शक बिल्कुल उनके जैसे हैं।’