फिल्‍ममेकर राम गोपाल वर्मा एक बार फिर अपने ट्वीट के चलते विवादों में हैं। उन्‍होंने असम में भाजपा की टिकट पर जीती विधायक अंगूरलता डेका को लेकर ट्वीट किया है और कहा कि अच्‍छे दिन आ गए।

Also Read: Comedy Night Live शो के बंद होने की खबर को कृष्णा बता रहे अफवाह, जानें क्या है सच? 

वर्मा ने अंगूरलता डेका की दो फोटो पोस्‍ट करते हुए लिखा, ”यदि विधायक ऐसी दिख सकती हैं तो अच्‍छे दिन आ गए हैं। थैंक यू अंगरलताजी, थैंक यू मोदी जी। पहली बार मुझे राजनीति से प्रेम हुआ है।”

इसके आद एक अन्‍य ट्वीट में उन्‍होंने लिखा, ”प्रगति का मतलब है हर क्षेत्र में आगे बढ़ना और यही वास्‍तव में अच्‍छे दिन है।” इस ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अंगूरलता डेका की तस्‍वीर है।

Also Result: फोबिया का नया पोस्टर जारी, राधिका आप्टे ने इंस्टाग्राम पर किया शेयर

गौरतलब है कि अंगूरलता डेका फिल्म एक्ट्रेस भी हैं। डेका कई बंगाली और असमिया फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। डेका ने असमिया फिल्मों के एक्टर आकाशदीप से शादी की है। डेका ने कांग्रेस के गौतम बोरा को 6000 से ज्यादा वोटों से हराया। जिस सीट से अंगूरलता ने जीत हासिल की वहां मुस्लिम वोटरों की संख्या ज्यादा बताई जाती है।

Also Read: Video: यहां देखिए मोर के साथ कैसे क्वालिटी टाइम स्पेंट कर रहीं प्रीति जिंटा

Read AlsoBJP MLA अंगूरलता डेका पर राम गोपाल वर्मा ने किया ट्वीट, सोशल मीडिया काेे नहीं आया पसंद