फिल्‍ममेकर रामगोपाल वर्मा सेंसर बोर्ड की कांट छांट से बचने के लिए ऑनलाइन थियेटर लॉन्‍च करने जा रहे हैं। इस प्‍लेटफॉर्म का नाम RGVtalkies होगा। राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। वे इस प्‍लेटफॉर्म पर जल्‍द ही ‘सिंगल एक्‍स’ नाम की शॉर्ट मूवी लॉन्‍च करेंगे।

इस बारे में विस्‍तार से बताते हुए कहा कि, ‘मैं नहीं चाहता कि सेंसर के चलते कंटेट पर पाबंदी लगे। इसमें केवल मेरी हीं फिल्‍में नहीं होंगी। बल्कि चाहे किसी की भी फिल्‍म हो अगर मुझे पसंद आई तो उसे रीलीज किया जाएगा।’

राम गोपाल वर्मा ने अागे कहा,’ इस पर जल्द ही मेरी डेब्‍यू शॉर्ट फिल्‍म सिंगल एक्‍स’ रीलीज होगी। आरजीवीटॉकिज पर इरॉटिक, हॉरर और क्राइम जैसे जॉनरफिल्‍में रीलीज की जाएंगी। संक्षेप में कहूं तो डार्क्‍ और चौंकाने वाला कंटेट होना चाहिए।’ वर्मा ने साफ कर दिया कि वे भगवान और स्‍पोटर् पर बनीे फिल्‍में रीलीज नहीं करेंगे। क्‍योंकि भगवान में उनका विश्‍वास नहीं है। साथ ही स्‍पोर्टस उन्‍हें पसंद नहीं है।