एक्ट्रेस अदा शर्मा की फिल्म’द केरल स्टोरी’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। ये फिल्म 5 मई को थिएटर्स में रिलीज हुई थी, लेकिन इससे जुड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी भी मूवी को लेकर लोग अपनी-अपनी राय रख रहे हैं। कोई सपोर्ट कर रहा है तो कई लोग विरोध कर रहे हैं। फिल्म को कई राज्यों में बैन भी किया गया है। इसके बावजूद फिल्म ने सफलता की अलग कहानी लिख दी है।

फिल्म ने महज तीन हफ्तों में 199.47 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। सूर्यपाल सिंह की लिखी कहानी, सुदीप्तो सेन की डायरेक्शन और निर्माता विपुल अमृतलाल शाह का प्रयासों का फल है द केरल स्टोरी। फिल्म का हर सेक्शन लोगों को आकर्षित कर रहा है।

अब फिल्म की सफलता को देखते हुए जाने माने फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने द केरल स्टोरी पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ने रविवार को ट्विटर पर द केरल स्टोरी का समर्थन किया है। वहीं, फिल्म के पक्ष में बात करते हुए निर्देशक ने बॉलीवुड की चुप्पी पर सवाल खड़ा कर दिया है। साथ ही तंज कस एक बार फिर चर्चाओं का विषय बन गए हैं।

राम गोपाल वर्मा ने किया ट्वीट

राम गोपाल वर्मा ने कई ट्वीट किए हैं। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए इंडस्ट्री के एक वर्ग के खिलाफ हल्ला बोला है। उन्होंने पहला ट्वीट किया, ‘हम खुद से और दूसरों से झूठ बोलने में इतने सहज हैं कि जब कोई आगे बढ़कर सच दिखाता है तो हम चौंक जाते हैं। ये #KeralaStory की बिखरती सफलता पर बॉलीवुड की चुप्पी मौत जैसी खामोशी को यह बयां करता है।’

‘कोहरे की तरह डराएगी फिल्म’

राम गोपाल वर्मा ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘द केरल स्टोरी एक खूबसूरत डरावने शीशे की तरह है, जो मेनस्ट्रीम बॉलीवुड के मृत चेहरे को उसके पूरे भद्देपन के साथ दिखाता है।’ निर्देशन ने अपने अगले ट्वीट में जोड़ा, ‘द केरल स्टोरी ‘कोहरे की तरह डराएगी फिल्म।’

राम गोपाल वर्मा ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘द केरल स्टोरी बॉलीवुड के हर स्टोरी डिस्कशन रूम और हर कॉरपोरेट घराने में हमेशा के लिए एक रहस्यमयी कोहरे की तरह छा जाएगी।’ राम गोपाल वर्मा यहीं नहीं रुके और उन्होंने एक और ट्वीट कर लिखा, ‘द केरल स्टोरी से सीखना बेहद मुश्किल है, क्योंकि झूठ की नकल करना आसान है, लेकिन सच की नकल करना काफी मुश्किल है।’