Ram Gopal Varma: बॉलीवुड डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा अपनी फिल्मों में प्रयोग के लिए जाने जाते हैं। पिछले दिनों मिया माल्कोवा स्टारर ‘क्लाइमेक्स’ रिलीज करने के बाद अब वे एक और फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है ‘नेकेड’ (Naked Nanga Nagnam)। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के ट्रेलर की कहानी एक घरेलू महिला की हसरतों के इर्दगिर्द घूमती नजर आती है। अपनी फिल्मों में कैमरा एंगल से एक्सपेरिमेंट करने वाले राम गोपाल वर्मा की इस फिल्म में कई एक्सपेरिमेंट्स हैं, जिसकी बानगी ट्रेलर में भी दिखाई देती है।

फिल्म के ट्रेलर में दिखाया जाता है कि एक महिला जो खुद में मगन होती है। अचानक उसका नौकर गलती से कमरे में आ जाता है। तभी वह महिला उस शख्स की तरफ अपने कदम बढ़ाती है। फ्लैट में उस समय सिर्फ दो लोग होते हैं तभी अचानक से ट्विस्ट आता है। फ्रेम में एक तीसरे शख्स की एंट्री होती है, जिसने सूट बूट पहना होता है। महिला नौकर के पीछे भागती नजर आती है और महिला के पीछे ये बूट वाला शख्स दौड़ता दिखता है। ये एरोटिक कहानी अचानक से सस्पेंस में तब्दील हो जाती है।

ट्रेलर को मिले जुले रिएक्शन मिल रहे हैं। राम गोपाल वर्मा की फिल्मों में बोल्ड सीन्स की भरमार होती है। ऐसे में कुछ को ये पसंद आता है और कुछ लोगों को नहीं। इस फिल्म के ट्रेलर को लेकर एक शख्स ने कहा- वाह क्या अनोखा ट्रेलर है। तो किसी ने कहा- ‘वो तो मर गया, ये तो कोई अश्लील फिल्में बनाने वाला है।’ तो किसी ने कहा- ‘कीप इट अप, ऐसी स्पिरिट के साथ ही लगे रहो।’