सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ही बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। इसी बीच फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने इस गैंग के सरगना गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर X (ट्विटर) पर शेयर करते हुए उसे गुड लुकिंग बताया है। जिसके बाद यूजर्स ने राम गोपाल से कहा कि उन्हें लॉरेंस की बायोपिक बनानी चाहिए।
वर्मा ने लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “अगर कोई फिल्म सबसे बड़े गैंगस्टर पर आधारित हो, तो कोई भी फिल्म निर्माता दाऊद इब्राहिम या छोटा राजन जैसे दिखने वाले व्यक्ति को कास्ट नहीं करेगा… लेकिन यहां, मैं एक भी फिल्म स्टार को नहीं जानता जो बी से ज्यादा अच्छा दिखता हो।”
यूजर्स के कमेंट्स
राम गोपाल वर्मा के पोस्ट पर तमाम लोगों ने रिएक्ट किया है। किसी ने कहा कि क्या वो उनपर फिल्म बनाने वाले हैं। वहीं एक यूजर ने लॉरेंस को गैंगस्टर नहीं नेशनलिस्ट बताया है। वहीं एक यूजर ने पूछा कि अगर लॉरेंस बिश्नोई हीरो होगा तो क्या विलेन सलमान खान होंगे।”
बता दें कि राम गोपाल वर्मा लगातार सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई के गैंग से जुड़े मामले पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। उन्होंने इससे अगली पोस्ट में लिखा, “मैं चाहता हूं सलमान खान B (Bishnoi) को एक सुपर काउंटर धमकी दे वरना ये टाइगर स्टार की कायरता की तरह लगेगा।”
इसके अलावा राम गोपाल वर्मा ने एक ट्वीट में लिखा कि जब काला हिरण वाला मामला हुआ था तब लॉरेंस केवल 5 साल का था और अब उसके जीवन का लक्ष्य इसका बदला लेना है। वर्मा ने लिखा, “लॉरेंस बिश्नोई सिर्फ 5 साल का बच्चा था जब 1998 में हिरण को मार दिया गया था और बिश्नोई ने 25 साल तक अपनी नाराजगी बरकरार रखी और अब 30 साल की उम्र में वह कहता है कि उसके जीवन का लक्ष्य उस हिरण की हत्या का बदला लेने के लिए सलमान को मारना है.. क्या यह है पशु प्रेम अपने चरम पर है या भगवान अजीब मज़ाक कर रहे हैं?”