Ram Gopal Varma: राम गोपाल वर्मा अपने ट्वीट्स की वजह से हमेशा चर्चा में रहते हैं। इस बार राम गोपाल वर्मा ने ओडिशा को लेकर एक ट्वीट किय़ा। उन्होंने लिखा- ‘अप्सरा से मिलने से पहले मैंने 1999 से ओडिशा के बारे में नहीं सुना। अप्सरा से मिलने के बाद मुझे अहसास हुआ कि इस तरह के तूफान बसते हैं यहां। ओडिशा में इतनी खूबसूरती है.. और खूबसूरती मिले ओडिशा को।’
राम गोपाल के इस ट्वीट के सामने आने के बाद लोग उनका मजाक उड़ाने लगे। कई लोग कहने लगे कि जाकर जरा इतिहास औऱ भूगोल पढ़ लो, तो कोई बोला- कितने वेल्ले हो कोई काम कर लिया करो। दरअसल, राम गोपाल वर्मा जिस ओडिशी खूबसूरती की बात कर रहे थे वह एक एक्ट्रेस हैं, जिसकी तस्वीर साझा करते हुए राम गोपाल वर्मा ने ये बात कही। इसको लेकर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
एक यूजर ने तंज कसते हुए कहा- तुम्हें जरा ध्यान से देखने की जरूरत है तुमने ओडिशा की स्पेलिंग गलत लिखी है- Odisha। तो किसी ने कहा- ‘हां ऐसा कह सकते हैं क्योंकि 1991 में तो तुमने पढ़ाई करना ही छोड़ दिया था। भूगोल तुमने पढ़ा नहीं कि हमारे देश में ये राज्य भी है।’ एक यूजर ने सख्त तेवर मेंलिखा- ‘तुम प्लीज भूगोल पढ़ों जाकर।’ एक यूजर ने गुस्से में कहा- भगवान रक्षा करें, ये लड़की ओडिशा से आती है..इसलिए।’
एक और यूजर जिसने राम गोपाल वर्मा की ओडिशा स्पेलिंग को लेकर उन्हें टोका। यूजर ने कहा- ‘रामू कृप्या इसे ओडिशा पढ़ें न कि ओरिसा। आइएगा कभी यहां औऱ जानिएगा कि कितना सुंदर राज्य है ये औऱ यहां के लोग।’
Before meeting Apsara,I dint even hear about Orissa since the 1999 hurricane..but after meeting her now ,I realised that Orissa creates all kinds of hurricanes..it’s been a great revelation that Orissa has such beauties ..MORE POWER TO ORISSA @apsara_rani_ pic.twitter.com/v8MStRM5ab
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) July 6, 2020
इस बीच राम गोपाल वर्मा ने एक और ट्वीट किया औऱ बताया कि अप्सरा रानी कौन हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- अप्सरा रानी ओडिशा से हैं। वह देहरादून में पैदा हुईं और पली-बढ़ी हैं। अभी हैदराबाद में हैं। वह एक जबरदस्त डांसर हैं और बहुत बढ़िया एक्ट्रेस हैं।
https://twitter.com/RGVzoomin/status/1280016975176126464?s=19
इस फोटो को देख कर एक यूजर ने राम गोपाल वर्मा से कहा कि – ‘आप हमेशा महिलाओं पर मेहरबान रहते हैं, मर्दों को कभी मौका नहीं देते, क्यों? कभी बराबरी का मुकाबला कराइए। हम भी बताएंगे।’ तो किसी ने एक्ट्रेस की तारीफ करते हुए लिखा- अप्सरा, आह ये नाम वह डिजर्व करती हैं।