विजय देवरकोंडा स्टारर पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लाइगर’ बॉक्स ऑफिस पर बड़े पैमाने पर विफल होने के बाद, राम गोपाल वर्मा ने विजय देवरकोंडा पर कटाक्ष किया है। उनका कहना है कि फिल्म की विफलता का कारण विजय का एटीट्यूड हो सकता है। हाल ही में मीडिया से बातचीत करते हुए राम गोपाल वर्मा ने कहा है कि विजय गुस्सैल व्यक्ति हैं और उन्हें लोगों की अटेंशन चाहिए।

विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म ‘लाइगर’ 25 अगस्त को रिलीज हुई थी, लेकिन दर्शकों को ये खास पसंद नहीं आई। पैन इंडियन मूवी के रूप में लोगों को इस फिल्म से काफी उम्मीद थी। हालांकि ये फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई। अब डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने बताया कि इसके पीछे क्या वजह हो सकती है?

विजय को बताया गुस्सैल

ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक राम गोपाल वर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया कि विजय स्वभाव से काफी गुस्सैल हैं और उन्हें लोगों की अटेंशन चाहिए होती है। उन्होंने ये भी कहा कि प्रभास, राम चरण, यश जैसे साउथ स्टार्स को दर्शकों का प्यार और सम्मान मिलता है क्योंकि उनका स्वभाव काफी विनम्र है।

बॉलीवुड फिल्मों के बायकॉट ट्रेंड पर विजय के बयान पर भी राम गोपाल वर्मा ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि लाइगर के प्रमोशन के दौरान उनकी बातें और बयान भी लोगों को पसंद नहीं आए और उनकी फिल्म के लिए भी बायकॉट ट्रेंड चलाया गया।

आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि देवरकोंडा के बर्ताव को लेकर किसी ने ऐसी प्रतिक्रिया दी है। इससे पहले गेयटी गैलेक्सी और मराठा मंदिर सिनेमा के कार्यकारी निदेशक मनोज देसाई ने देवरकोंडा को घमंडी बताया था। हालांकि बाद में उन्होंने एक्टर की तारीफ की।

दरअसल बॉलीवुड फिल्मों के बायकॉट पर विजय देवरकोंडा ने कहा था ‘कौन रोकेगा देख लेंगे।’एक्टर का ये एटीट्यूड मनोज को पसंद नहीं आया और उन्होंने कहा,”मिस्टर विजय ऐसा लग रहा है कि आप अहंकारी हो गए हो। मनोज ने कहा,’फिल्म देखो या नहीं देखना चाहते तो मत देखो। ऐसा कहकर स्मार्टनेस क्यों दिखानी। लोग ओटीटी पर भी फिल्म नहीं देखेंगे। आपके इस तरह के व्यवहार ने हमें मुश्किल में डाल दिया है और इसका असर हमारी एडवांस बुकिंग को प्रभावित कर रहा है। तापसी पन्नू, आमिर खान और आमिर खान को देखो, उनकी फिल्मों का स्ट्रगल देखो। मुझे फिल्म को लेकर अच्छी उम्मीदे थीं, लेकिन इंटरव्यू देखने के बाद दुख हुआ। ऐसा मत करो और हैशटैग पर ध्यान दो।”