नई दिल्ली। फिल्म निर्माता-निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने अभिनेत्री श्रीदेवी को उनकी नोटिस का जवाब दे दिया है। रामगोपाल ने अपनी नई फिल्म ‘सावित्री’ का नाम बदलकर ‘श्रीदेवी’ कर दिया था जिसके बाद श्रीदेवी ने बिना अनुमति के उनके नाम का इस्तेमाल करने पर वर्मा को कानूनी नोटिस भेजा था।

श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने रामगोपाल वर्मा को नोटिस भेजा था और उनसे फिल्म का नाम ‘श्रीदेवी’ रखने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा था। रामगोपाल ने हालांकि फिल्म के बारे में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर श्रीदेवी और बोनी कपूर को जवाब दे दिया है।

sridevi-poster

ज्ञात हो कि रामगोपाल की फिल्म ‘सावित्री’ के पोस्टर पर भी विवाद खड़ा हो गया था। फिल्म के पोस्टर में एक किशोर करीब 25 साल की लड़की की तरफ आकर्षित होता दिखाया गया था।

इस पोस्टर को काफी भड़काऊ माना गया। बाद में रामगोपाल ने इस फिल्म का नाम बदलकर ‘श्रीदेवी’ रख दिया। समझा जाता है कि इससे श्रीदेवी और उनके पति नाराज हो गए। फिल्म का नाम बदले जाने पर कुछ लोग यह भी अटकलें लगा रहे हैं कि फिल्म में श्रीदेवी के बारे में भी कुछ हो सकता है।