एक्ट्रेस पूनम पांडे इन दिनों लाइमलाइट में बनी हुई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस की पीआर टीम ने एक पोस्ट उनके इंस्टाग्राम पर शेयर किया। जिसमें बताया गया कि पूनम पांडे की मौत सर्वाइकल कैंसर के कारण हो गई है।

3 फरवरी को पूनम पांडे ने एक वीडियो जारी करते हुए अपने ‘जिंदा’ होने की खबर फैंस को दी। पूनम पांडे ने सर्वाइकल कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ऐसा किया लेकिन बहुत से लोगों ने कहा कि पब्लिसिटी करो लेकिन मौत की झूठी खबर फैलाना सही नहीं है। इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

आम जनता से लेकर तमाम सेलेब्स उन्हें ट्रोल करते नजर आ रहे हैं।  राहुल वैद्य, अली गोनी और विवेक अग्निहोत्री जैसे कई सितारों ने भी उनकी आलोचना की। हालांकि, इन सबके बीच एक ऐसे भी फिल्म स्टार हैं, जिन्होंने पूनम की तारीफ की है। ये कोई और नहीं बल्कि जाने-माने फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा हैं। उन्होंने पूनम पांडे का सपोर्ट करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है।

राम गोपाल वर्मा ने क्या लिखा

राम गोपाल वर्मा ने पूनम की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अरे पूनम पांडे इस मुद्दे पर जो तरीका आपने अपनाया है जो बहुत अलग है जिसमें आपको आलोचना सहनी भी पड़ सकती है, लेकिन कोई भी आपके इरादे पर सवाल नहीं उठा सकता है। न ही ये धोखाधड़ी से आपने क्या हासिल किया है… सर्वाइकल कैंसर पर चर्चा अब हर जगह चलन में है। आपकी आत्मा भी आपकी तरह ही सुंदर है। आपके लंबे और सुखी जीवन की कामना करता हूं।’

लोगों ने फिल्ममेकर को सुनाई खरी-खोटी

राम गोपाल वर्मा के ट्वीट पर पूनम पांडे के साथ-साथ उन्हें भी ट्रोल करना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने लिखा कि ‘ये बहुत ही शर्मनाक हरकत है।’ एक ने लिखा कि ‘सर सिर्फ आप ही प्रमोशन के ऐसे स्तर की सराहना कर सकते हैं।’ एक ने कहा कि ‘कल को मैं बैंक लूटूंगा और जब पकड़ा जाऊंगा तो कह दूंगा कि मैं सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक कर रहा था।’ बता दें कि पूनम पांडे की मौत की खबर सोशल मीडिया पर खूब फैली. लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी, वहीं पूनम पांडे को टीवी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक ने श्रद्धांजलि अर्पित की। लेकिन जब लोगों को पता चला कि वह जिंदा हैं तो लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।