फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के गाने को ‘जय हो’ ने बाफ्टा, गोल्डन ग्लोब समेत कई अवॉर्ड मिले। इसे कंपोज करने वाले एआर रहमान को इसके लिए ऑस्कर मिला था और इस गाने के लिए उन्हे खूब सराहा भी जाता है। अब फिल्ममेकर राम गोपाल ने दावा किया है कि ये गाना एआर रहमान ने कंपोज किया ही नहीं था, इसे सिंगर सुखविंदर सिंह ने बनाया था।

उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान इस गाने को लेकर कई दावे किए हैं। उन्होंने दावा किया है जिस गाने को दुनियाभर में डंका बजा और जिसे एआर रहमान की कंपोजिशन बताया जाता है, वो एआर रहमान का नहीं है।

सुखविंदर सिंह से एआर रहमान ने तैयार कराया था म्यूजिक

राम गोपाल ने फिल्म कंपैनियन को दिए इंटरव्यू में बताया कि रहमान फिल्म ‘युवराज’ के लिए बतौर म्यूजिक डायरेक्टर काम कर रहे थे और वह इसके डायरेक्टर सुभाष घई थे। गाना तैयार करना था लेकिन उस रहमान किसी काम के कारण लंदन में थे और समय पर म्यूजिक कंपोज नहीं कर पाए। ऐसे में सुभाष घई उनपर भड़क गए। राम गोपाल ने बताया कि रहमान ने उस वक्त सुखविंदर से ट्यून बनाने को कहा। सुखविंदर स्टूडियो में म्यूजिक तैयार कर रहे थे और तभी सुभाष घई वहां पहुंच गए। उन्होंने देखा कि एआर रहमान की जगह सुखविंदर ट्यून तैयार कर रहे हैं। ये देख वह भड़ गए। इसे लेकर रहमान और सुभाष घई के बीच झगड़ा हो गया।

राम गोपाल वर्मा ने बताया कि सुभाष घई ने एआर रहमान से कहा कि वह उन्हें करोड़ों रुपये फीस दे रहे हैं और वह गाने की धुन सुखविंदर से तैयार करवा रहे हैं। राम गोपाल ने बताया कि सुभाष घई ने एआर रहमान से कहा, ” मैं तुम्हें करोड़ों रुपये की फीस दे रहा हूं, म्यूजिक डायरेक्टर बनाया है और तुम ट्यून सुखविंदर से बनवा रहे हो? मेरे सामने यह कहने की तुम्हारी हिम्मत भी हो गई? अगर मुझे सुखविंदर को लेना है, तो मैं उन्हें साइन कर लूंगा। लेकिन तुम कौन होते हो जो मेरे पैसे लेकर सुखविंदर से मेरी फिल्म की ट्यून कंपोज करवाओ।”

मेरे नाम से पैसे दे रहे हैं म्यूजिक के नहीं- एआर रहमान

वर्मा की मानें तो एआर रहमान ने सुभाष घई को जवाब दिया कि आप मेरे म्यूजिक के नहीं, मेरे नाम के पैसे दे रहे हैं। अगर मैं उसे एंडोर्स कर रहा हूं तो ये मेरा गाना है। वर्मा ने कहा कि रहमान ने घई से कहा था,”आपको क्या पता कि मैंने ‘ताल’ का म्यूजिक कैसे बनाया? क्या पता वो मेरे ड्राइवर या किसी और ने बनाया हो।”

राम गोपाल वर्मा के मुताबिक इसके बाद वो म्यूजिक फिल्म ‘युवराज’ में नहीं लिया गया और इसे साल 2008 में आई फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ में लिया गया और उसके लिए एआर रहमान को ऑस्कर मिला, जबकि वो उनका म्यूजिक था ही नहीं।