तेलुगु एक्टर शिवाजी इस वक्त महिलाओं के पहनावे पर आपत्तिजनक टिप्पणी करके सुर्खियों में हैं। तमाम लोगों ने उनके बयान की आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि महिलाओं को साड़ी पहननी चाहिए, रिवीलिंग कपड़े नहीं। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें ये पसंद नहीं आता कि कोई महिला ऐसे कपड़े पहने। सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने अपने एक ट्वीट के जरिए उनकी निंदा की थी और अब फिल्ममेकर राम गोपाल ने भी शिवाजी के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है।
राम गोपाल वर्मा ने एक्स पर लिखा, “मुझे उस व्यक्ति का पूरा नाम नहीं पता, इसलिए मैं यहीं टिप्पणी कर रहा हूं। अरे शिवाजी, तुम जो भी हो अगर तुम्हारे घर की महिलाएं तुम्हारे जैसे बदतमीज़ और गंदे इंसान को सहने को तैयार हैं, तो तुम उन्हें नैतिकता का पाठ पढ़ा सकते हो। लेकिन समाज, फिल्म इंडस्ट्री या कहीं भी दूसरी महिलाओं के बारे में बोलने के मामले में, अपनी राय वहीं रखो जहां उसकी जगह है।”
शिवाजी ने मांगी माफी
अब अपने बयान पर शिवाजी ने माफी मांगी है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए माफी मांगी है। उन्होंने एक वीडियो अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर जारी करते हुए लिखा, “कल रात ‘धंडोरा’ फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट के दौरान अपने कहे शब्दों के लिए मैं दिल से माफी मांगता हूं।” उन्होंने वीडियो में ये भी कहा कि उन्होंने सभी महिलाओं के बारे में बात नहीं कही थी। वह किसी का अपमान नहीं करना चाहते थे और ना ही किसी को नीचा दिखाना चाहते थे।
यह भी पढ़ें: Dhurandhar Actor’s Fees: रणवीर सिंह या अक्षय खन्ना? जानें ‘धुरंधर’ के लिए किसे मिली सबसे ज्यादा फीस
महिला आयोग ने भेजा नोटिस
महिला आयोग ने उनके एक आपत्तिजनक बयान को लेकर उन्हें नोटिस भेजा है। आयोग का कहना है कि शिवाजी की टिप्पणी महिलाओं के सम्मान के खिलाफ है और इससे समाज में गलत संदेश जाता है। महिला आयोग ने नोटिस में शिवाजी से उनके बयान पर स्पष्टीकरण मांगा है और तय समयसीमा के भीतर जवाब देने को कहा है। आयोग ने यह भी संकेत दिया है कि संतोषजनक जवाब न मिलने पर आगे की कार्रवाई की जा सकती है।
यह भी पढ़ें: ‘आप क्या देखोगी उनको?’ जब धर्मेंद्र से अस्पताल मिलने पहुंचीं मुमताज को डॉक्टर्स ने कही थी ये बात
