साउथ के मेगास्टार राम चरण (Ram Charan) जल्द ही पिता बनने वाले हैं। शादी के 10 साल बाद उनके घर पर बच्चे की किलकारी गूंजेगी। उन्होंने बीते साल दिसंबर महीने में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके पत्नी उपासना कोनिडेला की प्रेग्नेंसी के बारे में फैंस को जानकारी दी थी। पहले बच्चे के लिए कपल के साथ-साथ उनका परिवार और एक्टर चिरंजीवी (Chiranjeevi) काफी एक्साइटेड हैं। ऐसे में अब उपासना की गोद भराई की रस्म भी पूरी हो गई है। इस सेलिब्रेशन के कुछ बेहतरीन पलों झलकियां भी सोशल मीडिया पर सामने आई है।
दरअसल, उपासना कोनिडेला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फोटोज की बनी एक वीडियो क्लिप शेयर की है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि उनके बेबी शावर को सेलिब्रेट किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि राम चरण अपनी प्रेग्नेंट वाइफ पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। वो कभी उन्हें गले लगाकर तो कभी बाहों में भरकर खूब प्यार लुटा रहे हैं। दोनों अपने पहले बच्चे के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
वहीं, उपासना के चेहरे पर प्रेग्नेंसी का ग्लो भी देखा जा सकता है। इस दौरान उनकी खुशी का भी कोई ठिकाना नहीं था। गोद भराई की रस्म के दौरान राम चरण की वाइफ ने व्हाइट कलर की ड्रेस कैरी की थी। साथ ही उन्होंने काला चश्मा और डायमंड ईयरिंग के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था। बताया जा रहा है कि उपासना की गोद भराई रस्म दुबई में पूरी की गई है। बेबी शावर की झलकियों के इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही राम की वाइफ ने लिखा, ‘ढेर सारे प्यार के लिए आभारी हूं। इस शानदार बेबी शावर के लिए डार्लिंग बहन आपका शुक्रिया।’ पोस्ट को 59 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं और फैंस ने भी कपल को ढेरों बधाइयां दी है।
कियारा आडवाणी के साथ जल्द नजर आएंगे राम चरण
अगर राम चरण के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो जल्द ही कियारा आडवाणी के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देने वाले हैं। वो अपकमिंग फिल्म ‘गेम चेंजर’ (Game changer) की शूटिंग में बिजी हैं। इससे पहले राम को फिल्म ‘RRR’ और ‘आचार्य’ में देखा गया था। फिल्म ‘RRR’ कमर्शियल हिट रही थी। इसने गोल्डन ग्लोब्स से लेकर ऑस्कर अवॉर्ड तक अपने नाम किया था। ऑस्कर्स में इसके गाने ‘नाटू नाटू’ को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी के लिए अवॉर्ड दिया गया था।