तेलुगु सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) की वाइफ उपासना कोनिडेला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो पति फैमिली या फिर खुद से जुड़ी कोई ना कोई पोस्ट शेयर करती रहती हैं। पिछले दिनों पुरुषों की हत्या के कई मामले सामने आए थे, जिसमें महिलाओं ने अपने पति को बॉयफ्रेंड के चक्कर में मौत के घाट उतार दिया था। इसी बीच अब उपासना ने लड़कियों को सलाह दी है कि वो पैसा और स्टेटस के लिए शादी ना करें। उन्होंने परिवार को नसीहत दी है कि बेटियों को सशक्त बनाएं और उन्हें टाइमलाइन ना दें।

राम चरण की पत्नी उपासना ने इंस्टग्राम पर एक लंबी चौड़ी पोस्ट शेयर की। इसमें लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने की बात कही। साथ ही शादी को लेकर सलाह दी कि वो अपनी पसंद से करें और अपने राम का इंतजार करें। उपासना ने पोस्ट में लिखा कि कई लोग पैसो से आत्मनिर्भर हैं और अपने बच्चे अपनी शर्तों पर बड़े कर रहे हैं। कुछ के आस-पास जो मर्द हैं उनसे ज्यादा सफल हैं। उनका मानना है कि अब बात मर्द की जरूरत तक सीमित नहीं रही। अब बात एक पार्टनर चुनने की है, जो सम्मान करे और बराबरी पर रखे। राम चरण की पत्नी ने कहा कि ज्यादातर महिलाओं की मानसिकता का यही बदलाव जरूरी है। वो ये भी क्लियर करती हैं कि वो मानती हैं कि जितना आसान कहना है कि उतना करना नहीं।

घरेलू हिंसा भारत में हत्याओं की वजह

उपासना ने पोस्ट में लिखा कि नेशनल क्राइम ब्यूरो के रिकॉर्ड के अनुसार, घर में होने वाले झगड़े भारत में हत्याओं की तीसरी बड़ी वजह हैं। उन्होंने लिखा था कि जब घर अच्छे होंगे तो देश तरक्की करेगा और मजबूत बनेगा। उन्होंने लड़कियों के लिए आगे लिखा कि उनका उत्साह बढ़ाना चाहिए कि वो डर के साथ नहीं बल्कि हिम्मत के साथ शादी करें। राम की वाइफ ने नसीहत दी कि पैसे और स्टेटस के लिए शादी ना करें क्योंकि जरूरत पड़ने पर सही पार्टनर के होने पर चीजें साथ में बनाईं जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि पैरेंट्स लड़कों को उनके इमोशंस को मैनेज करना सिखाना चाहिए।

उपासना बोलीं- अपने राम का इंतजार करें

उन्होंने लड़कियों को लेकर परिवारों को सलाह दी कि वो लड़कियों को टाइमलाइन देना बंद करें। उन्हें स्वतंत्र छोड़ें ताकि फले-फूलें, उनकी जो इच्छा हो वो करें। अंत में उपासना ने सलाह दी कि लड़कियों को अपने राम का इंतजार करना चाहिए या फिर अकेले रहें। उनके अनुसार, दोनों ही चीजें वैलिड हैं और सशक्त हैं।

100 Years of Guru Dutt: ट्रैजेडी से भरा था गुरु दत्त का जीवन, अपार सफलता के बाद भी जिंदगी में था गम, शराब की लत के कारण गई जान