अपनी आवाज से बॉलीवुड पर राज करने वाली सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के फैंस की लंबी कतार है। न केवल बॉलीवुड, बल्कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी नेहा की आवाज के कायल हैं। हाल ही में आरआरआर (RRR) एक्टर राम चरण (Ram Charan) ने खुद को नेहा का बहुत बड़ा फैन बताया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें राम चरण हाथ जोड़कर नेहा कक्कड़ के सामने खड़े उनकी तारीफ कर रहे हैं।
नेहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो एक कार्यक्रम में हैं और राम चरण भी वहां मौजूद हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही नेहा कार्यक्रम में पहुंचती हैं, एक्टर तुरंत उन्हें देखकर अपनी कुर्सी से खड़े हो जाते हैं और हाथ जोड़कर नेहा से मिलते हैं। नेहा भी उन्हें देखकर हाथ जोड़ लेती हैं। राम चरण नेहा से कहते हैं कि वह उनके बहुत बड़े फैन हैं। नेहा भी उनसे कहती हैं कि वह भी उनकी फैन हैं।
वीडियो को शेयर करते हुए नेहा ने लिखा,”जब मिस्टर रामचरण ने कहा कि वह बहुत बड़े फैन हैं! मेरे लिए यह बहुत बड़ी बात है क्योंकि शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जो सार्वजनिक रूप से दूसरों की सराहना करता हो। अब मुझे पता चला कि वह इतना प्यार क्यों करता है!”
गोविंदा ने की थी तारीफ
कुछ हफ्तों पहले इंडियन आइडल के मंच पर गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता अहुजा और टीना अहुजा के साथ आए थे। जहां उन्होंने नेहा की जमकर तारीफ की थी। पहले गोविंदा और नेहा कक्कड़ ने मिलकर एक्टर के मशहूर गाने ‘मैं तो रस्ते से जा रहा था’ पर डांस किया। फिर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता ने नेहा की सराहना की।
उन्होंने कहा,”ऐसा दिल चाहिए अच्छे आर्टिस्ट का कि किसी का गम देख कर, तकलीफ देख कर आपके आंसू निकल आते हैं।” सुनीता अहुजा ने कहा,”मैं तुम्हें बहुत प्यार करती हूं, ये बहुत इमोशनल और प्यारी लड़की हैं।” गोविंदा ने भी कहा,”सच में हम इसे बहुत प्यार करते हैं।”