रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने 21 फरवरी को गोवा में शादी कर ली है। दोनों की शादी प्राइवेट इवेंट थी, लेकिन कपल ने देर शाम पैपराजी को ढेर सारे पोज दिए। कपल ने पहले सिख रीति रिवाज से शादी की और फिर शाम में हिंदू रिवाज के साथ सात फेरे लिए। कपल की हल्दी, मेहंदी या किसी फंक्शन की कोई तस्वीर सामने नहीं आई थी, लेकिन अब रकुल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सारे फंक्शन की झलक दिखाई गई है।
वीडियो को रकुल ने बेहद खूबसूरत कैप्शन भी दिया है। उन्होंने लिखा,”तुम या मैं नहीं, हम।” #bintere #abdonobhagna-ni. वीडियो में कपल बेहद खुश और एक्साइटेड दिख रहा है। हल्दी में दोनों का एक रोमांटिक सीन भी दिखाया गया है। संगीत पर दोनों का डांस और क्योंकि शादी गोवा मं हुई थी तो दोनों को हल्दी वाले आउटफिट में बीच पर मस्ती करते भी दिखाया है।
रकुल और जैकी ब्राइड्स टुडे के कवर पेज पर अपने शादी वाले लुक में नजर आए। ब्राइड्स टुडे ने दोनों को टैग करते हुए तस्वीर के साथ खूबसूरत कैप्शन दिया है। इसके साथ दोनों के आउटफिट से लेकर फुटवियर की एक-एक डिटेल दी है।
ये शादी बॉलीवुड की बड़ी शादियों में से एक थी। दोनों की शादी में परिवार के साथ-साथ करीबी दोस्त शामिल हुए। जिनमें बॉलीवुड स्टार्स शामिल हैं। शाहिद कपूर, वरुण धवन, अर्जुन कपूर, अनन्या पांडे, आदित्य रॉय कपूर, शिल्पा शेट्टी, भूमि पेडनेकर कपल की शादी में नजर आए।
शादी के बाद पैपराजी के सामने जैकी और रकुल काफी खुश दिखे। पैपराजी को पोज देते वक्त जैकी ने कहा,”आज तो मैम नहीं बोलोगे न?” ये सुनते ही रकुल शरमाते हुए हंसने लगी और पैपराजी जोर से नहीं नहीं कहने लगे। इसके बाद पैपराजी ने रकुल को भाभी कहकर बुलाया, जिसे सुन दोनों हंसने लगे। फिर पैपराजी ने रकुल को जैकी की दुल्हनिया कहा।
आपको बता दें कि रकुल प्रीत और जैकी बीते कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। हालांकि इनके रिश्ते के बारे में दोनों ने लंबे समय तक लोगों से छिपाया।