बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) इन दिनों न्यू ईयर 2024 सेलिब्रेशन के लिए वेकेशन पर गई हैं। वो परिवार और दोस्तों के साथ विदेश में छुट्टियां बिता रही हैं। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें भी शेयर की है, जिसमें उन्हें मोनोबिकिनी में पोज देते हुए देखा जा सकता है। नए साल की शुरुआत के साथ ही एक्ट्रेस की शादी की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है। लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रकुल की वेडिंग डेट सामने आ गई है। वो इसी साल बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी के साथ शादी करने वाली हैं। हालांकि, इसे लेकर कपल की ओर से कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के हवाले से कहा जा रहा है कि रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी फरवरी 2024 में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाली हैं। वो गोवा के zeroed में बॉयफ्रेंड संग फेरे लेंगी। इन दिनों वो जैकी के साथ थाइलैंड में वेकेश इन्जॉय कर रही हैं। कहा जा रहा है कि वो वहीं पर बॉयफ्रेंड का भी जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाली हैं।

आपको बता दें कि रकुल प्रीत सिंह ने 2021 में जैकी भगनानी से प्यार का इजहार किया था। एक्ट्रेस ने अपने जन्मदिन पर जैकी संग फोटो शेयर एक पोस्ट लिखा था, जिसमें उन्होंने अपने दिल की बात कही थी। रकुल ने जैकी भगनानी को अपना सबसे अच्छा और स्पेशल गिफ्ट बताया था। जैकी पेशे से प्रोड्यूसर हैं और एक्ट्रेस के पड़ोसी भी थे। लेकिन, इस दौरान उनकी कभी आपस में बातचीत नहीं हुई थी। इनकी मुलाकात लॉकडाउन के दौरान कॉमन दोस्तों के जरिए हुई थी। यहीं से इनकी मुलाकातों और बातों का सिलसिला शुरू हुआ था।

रकुल प्रीत सिंह की प्रोफेशनल लाइफ

इसके अलावा अगर रकुल प्रीत सिंह की प्रोफेशनल लाइफ की बात की जाए तो उन्होंने हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है। एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत कन्नड़ फिल्म ‘गिल्ली’ से साल 2009 में की थी। इसके बाद उन्होंने पहली हिंदी फिल्म साल 2014 में की थी, जिसका टाइटल ‘यारियां’ था।