नितेश तिवारी पिछले कुछ समय से अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। वो रामायण पर आधारित फिल्म बना रहे हैं, जिसमें रणबीर कपूर का नाम प्रभु राम के किरदार के लिए फाइनल हुआ है। वहीं, सीता के लिए जान्हवी कपूर और साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी का नाम सामने आ रहा है। हालांकि, अभी ये फाइनल नहीं हुआ है कि सीता कौन बनेगा। इससे पहले आलिया भट्ट को माना जा रहा था कि वो इसमें सीता का रोल प्ले कर सकती हैं। लेकिन, ऐसा संभव नहीं हो पाया। फिल्म के बाकी किरदारों के लिए कास्टिंग जारी है। इसी बीच अब ‘शूर्पणखा’ के किरदार के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस का नाम सामने आ रहा है। चलिए बताते हैं वो कौन हैं…

दरअसल, रामायण की शूर्पणखा के लिए रकुल प्रीत का नाम सामने आ रहा है। पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो कहा जा रहा है कि रकुल प्रीत सिंह इसमें शूर्पनखा का रोल प्ले कर सकती हैं। मेकर्स के साथ बात फाइनल हो चुकी है। रामायण में ये किरदार अहम किरदारों में से एक है। क्योंकि ‘शूर्पणखा’ ही वह है जो भगवान राम और रावण के युद्ध के लिए जिम्मेदार होती है। हालांकि, रकुल प्रीत सिंह को लेकर अभी मेकर्स की ओर से कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है। फैंस को इस खबर पर मेकर्स और एक्ट्रेस की ओर से ऑफिशियल ऐलान का इंतजार है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रकुल प्रीत सिंह का इस किरदार के लिए टेस्ट भी पूरा हो चुका है। ऐसे में अगर एक्ट्रेस इस फिल्म को करने के लिए राजी हैं तो बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी से शादी के बाद उनकी ये पहली फिल्म होने वाली है, जिसमें काम करते हुए नजर आएंगी। खैर, अब ये तो ऑफिशियल स्टेटमेंट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि क्या सच है।

जल्द दुल्हन बनेंगी रकुल प्रीत सिंह

आपको बता दें कि रकुल प्रीत सिंह इन दिनों फिल्मों के साथ-साथ अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। खबर है कि एक्ट्रेस बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी के साथ फेरे लेने वाली है। बताया जा रहा है कि वो 21 फरवरी को शादी के बंधन में बंध जाएंगी। वो इंडिया में डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाली हैं। कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस गोवा में फेरे लेंगी। हालांकि, इन खबरों पर अभी तक एक्ट्रेस की ओर से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है और ना ही उनकी ओर से शादी की डेट का ऐलान किया गया है। हाल ही में रकुल ने अखंड पाठ भी रखा था, जिसे उनकी वेडिंग रस्मों में से एक माना जा रहा था।