Rakul Preet: दे दे प्यार दे से लोकप्रिय हुईं रकुल प्रीत सिंह सोशल मीडिया पर अपनी एक पोस्ट डाल कर बुरी तरह ट्रोल हो गईं हैं। लोग उनकी पोस्ट पर काफी भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं। दरअसल रकुल प्रीत ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है। रकुल तस्वीर में ब्लू टॉप और ब्लू जींस पहनीं हुईं हैं। फोटो में उनकी जींस का बटन खुला हुआ दिखाई दे रहा है। वह इस लुक में काफी बोल्ड नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा – ‘मुझे भेड़ियों के पास फेंक दो और मैं उन सभी को लीड करती हुई वापस आऊंगी।’ के साथ गर्ल पॉवर भी हैशटैग किया है। इसी बात को लेकर यूजर्स रकुल पर काफी अपमानजनक बातें टिप्पणी कर रहे हैं।
उनकी पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा- ‘जीन्स का बटन खोलना और अश्लीलता फैलाना बकवास है …. फैशन के नाम पर … गंभीर बात यह है कि इसमें गर्ल पॉवर जैसी क्या चीज है … यह शर्मनाक है।’ एक और यूजर ने लिखा कि ‘क्या जीप की बटन खुला रखना ही गर्ल पॉवर है?’ एक अन्य यूजर ने उनको महिलासशक्ति का मतलब समझाते हुए लिखा- ‘पैसा चाहिए? कड़ी मेहनत करें लेकिन अपने शरीर को एक्सपोज करके नहीं। फैशन के नाम पर…। अगर यह आपकी प्रतिभा है, तो पोर्नोग्राफी में जाने के बजाय फिल्म उद्योग में न आएं। ऐसी महिला सशक्तिकरण नहीं चाहिए।’
हालांकि कुछ लोगों ने उनकी तस्वीर की तारीफ भी की है। बात दें कि कुछ दिन पहले भी उनको ट्विटर पर ट्रोल किया गया था। उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो बॉलीवुड फिल्म मरजावां की शूटिंग में आजकल व्यस्त हैं। वह हाल ही में अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे में देखा नजर आईं थीं। इसके साथ ही वह एक तमिल फिल्म एनजीके भी कर रही हैं।