बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) की निजी जिंदगी कुछ ठीक नहीं चल रही है। पहले उनके ससुर वासु भगनानी को लेकर खबर सामने आई थी कि इन दिनों वो कर्जे से जुड़ी परेशानी से जूझ रहे हैं और उन्हें अपना ऑफिस तक बेचना पड़ गया। इसी बीच अब एक्ट्रेस के भाई को लेकर खबर सामने आ रही है कि उनके पर गाज गिरी है। खबर है कि एक्ट्रेस के भाई अमनप्रीत को अरेस्ट कर लिया गया है। इसकी वजह 2 करोड़ की कोकीन की खरीददारी को बताया जा रहा है।

तेलुगु चैनल की रिपोर्ट के हवाले से कहा जा रहा है कि रकुल प्रीत सिंह के भाई अमनप्रीत सिंह को साइबराबाद पुलिस ने ड्रग्स से जुड़े मामले में अरेस्ट कर लिया है। रिपोर्ट की मानें तो बताया जा रहा है कि अमन चार नाइजीरियाई लोगों से कथित तौर पर ड्रग्स खरीद रहे थे। खबरों की मानें तो कहा ये भी जा रहा है कि पेडलर्स को गिरफ्तार करने से पहले पुलिस ने उनके पास 2 करोड़ रुपए की 200 ग्राम कोकीन जब्त की है। इसमें अमनप्रीत को कथित आरोपी बताया गया है। इसके पहले रकुल प्रीस सिंह को भी ड्रग्स और मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी कई बार तलब कर चुकी है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हैदराबाद पुलिस ने शहर के बाहरी इलाके राजेंद्र नगर में एक ड्रग रैकेट का भांडाफोड़ किया है। राजेंद्र नगर पुलिस और एसओटी (स्पेशल ऑपरेशन टीम) के इस भंडाफोड़ कैंपेन के तहत ही फेमस एक्ट्रेस के भाई को गिरफ्तार किया गया है। साल 2021 में रकुल प्रीत सिंह से ईडी ड्रग्स और मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनके कथित संबंधों के बारे में पूछताछ कर चुकी है। इस मामले में एक्ट्रेस से घंटों पूछताछ की जा चुकी है। इस दौरान उनसे उनके बैंक स्टेटमेंट भी देने को कहे गए थे।

क्या है रकुल प्रीत का वर्कफ्रंट?

बहरहाल, अगर रकुल प्रीत सिंह के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो अजय देवगन के साथ फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ में नजर आने वाली हैं। इसके पहले पार्ट में भी एक्ट्रेस को ही कास्ट किया गया था। इसके अलावा एक्ट्रेस के पास साउथ के भी कई प्रोजेक्ट्स हैं।