Rakul Preet Singh: बॉलीवुड की ब्यूटीफुलडीवा रकुलप्रीत बाहर से जितनी खूबसूरत औऱ सॉफ्ट दिखती हैं उतनी ही अंदर से बोल्ड और स्ट्रॉन्ग भी हैं। रकुल बताती हैं कि एक बार उन्होंने एक लड़के को सरेआम सड़क पर पीट डाला था। वजह थी कि वह दूर से लड़कियों कि तस्वीरें खींच रहा था। रकुल ने बताया कि वह नैनीताल ट्रिप पर गई थीं जहां उनके साथ ये घटना घटी थी। इस दौरान उस लड़के ने भी रकुल के पेट पर घूसा मार दिया था।
वूट वेब शो वर्क इट अप में सोफी चौधरी के साथ कॉन्वर्जेशन करते हुए रकुल ने बताया- ‘हम लोग नैनीताल ट्रिप पर गए थे। हम 10 से 15 लड़कियां थीं उस ट्रिप में। हम माल रोड में थे जहां स्वेटर वगैरा बिकते हैं। हम फर्स्ट इयर के बच्चे थे। हमने स्पेगेडी पहना हुआ था हम वहां स्वेटर्स ट्राय कर रहे थे, रोड़ पर ही। तभी वह हमारी तस्वीरें लेने लगा औरै हमें फॉलो भी करने लगा। इस बीच किसी ने बोल दिया कि यार वो तुम्हारे फोटोज ले रहा है। इसके बाद मेरे अंदर का बॉन्ड जाग गया और मैंने कहा बताती हूं इसको।’
रकुल ने आगे कहा- ‘इसके बाद मैं उसके पास गई, मैंने उसका कॉलर पकड़ा औऱ कहा कि फोन दे। वह गंदी भाषा में बात करने लगा। मैंने कहा कि अच्छा रुक फोन करूं अभी 100 नंबर पे? मैंने फोन छीन कर अपनी दोस्त को दिया और कहा कि देखो फोटोज हैं क्या? उसके फोन में हमारी कुछ 50 तस्वीरें थीं। वह हमें कब से फॉलो कर रहा था। शायद करीब 1 घंटे से। इसके बाद मैंने उसे खूब गालियां दी और मारते हुए कहा कि फॉलो करेगा। इसके बाद उसने मुझे पुश किया और भागा। फिर मैं भी उसके पीछे भागी फिर उसका कॉलर पकड़ा और उसे झांपड़ मारा। उसने फिर मुझे पेट पर पंच मारा और भागा। मैंने साइड में पड़ा पत्थर उठाया और उसे पीछे से मारा। फिर मैंने कहा कि लास्ट तो मैंने ही मारा।’