एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी को लेकर लंबे समय से चर्चा हो रही है। उनकी शादी की डेट और वेन्यू की डिटेल सामने आ गई है। ये कपल 22 फरवरी को गोवा के zeroed में शादी करने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो इनकी शादी का फंक्शन दो दिन का होगा, जिसमें परिवार और करीबी दोस्त शामिल होंगे। शादी में प्राइवेसी का पूरा ख्याल रखा जाएगा।
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कपल के करीबी ने शादी से जुड़ी जानकारी दी है। सूत्र ने कहा, “शादी के फंक्शन गोवा में दो दिन तक चलेंगे। कपल अपनी शादी को प्राइवेट रखना चाहता है, लेकिन वह इस खास दिन पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ यादें भी बनाना चाहते हैं। परिवार के साथ-साथ शादी में बॉलीवुड और साउथ दोनों इंडस्ट्री से जुड़े लोग शामिल होंगे।”
सूत्र ने ये भी बताया कि शादी में प्राइवेसी का ख्याल रखते हुए फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। मेहमानों को नो फोन पॉलिसी का पालन करना होगा। “वो बहुत प्राइवेट लोग है, इसलिए वह अपनी प्राइवेसी के लिए ऐसा करने का विचार कर रहे हैं।”
थीम बेस्ड होगी कपल की शादी
सूत्र ने ये भी जानकारी दी की इनकी शादी में खास थीम होगी। “वो सजावट और थीम पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। हर चीज उनकी पर्सनालिटी से मिलती जुलती होने वाली है।”
आपको बता दें कि कपल की तरफ से शादी को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। इस साल की शुरुआत में कपलल की शादी की खबरें आई थीं और वो भी उनके करीबी की तरफ से दी गई थी। सूत्र ने कहा था,”रकुल और जैकी 22 फरवरी को गोवा में शादी कर रहे हैं। वो शादी को लेकर जल्दी में हैं और वह चाहते हैं कि ये प्राइवेट वेडिंग हो।”