Rakul Preet-Jackky Bhagnani Wedding Outfit Designer: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी शादी के बंधन में बंध एक-दूजे के हो गए हैं। कपल ने गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की है। उन्होंने 21 फरवरी को करीबी दोस्त और परिवार की मौजूदगी में शादी की है। पहले तो एक्ट्रेस ने सिख ट्रेडिशन से शादी की फिर सिंधी रीति-रिवाजों के साथ उनकी वेडिंग रस्में पूरी हुईं। कपल की वेडिंग सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं। इस दौरान इनका आउटफिट काफी चर्चा में रहा। ऐसे में चलिए आपको इसकी खासियत और इसके डिजाइनर के बारे में बताते हैं…
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने अपनी ड्रीमी वेडिंग के लिए बॉलीवुड ट्रेंड ही अपनाया। इसके लिए एक्ट्रेस को ट्रोल्स का सामना भी करना पड़ा। कपल के आउटफिट को डिजाइनर तरुण तहिलियानी ने डिजाइन किया था। रकुल ने वेडिंग के लिए पेस्टल लहंगा कैरी किया था। तरुण तहिलियानी ने रकुल और जैकी की फोटोज शेयर कर इसकी जानकारी भी दी है। साथ ही इसकी खासियत भी बताई है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की है।
रकुल के लहंगे में पर दिखी हाथ की कारीगरी
डिजाइनर तरुण तहिलियानी ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर कर पहले तो रकुल प्रीत के लहंगे के बारे में बताया कि ये हाथ से कढ़ाई किया गया लहंगा है। इसे तीन आयामी फूलों से सजाया गया था। इसमें हाथीदांत और लाल रंगों के मोती की कारीगरी की गई है, जो मॉडर्न एलूर को दर्शाता है।
कश्मीरी को दर्शाती है जैकी की शेरवानी
वहीं, अगर दूल्हे राजा यानी की जैकी भगनानी की शेरवानी के बारे में बात की जाए तो इस पर चिकनकारी हुई है। डिजाइनर ने इसे लेकर जानकारी दी है कि ट्रान्सेंडैंटल टीटी ग्रूम लुक विरासत और क्राफ्टमैनशिप को दिखाता है। उन्होंने आगे बताया कि जैकी की शेरवानी में कश्मीर की खूबसूरती, कल्चर और क्रिएटिविटी को दिखाती है। कश्मीर के फेमस चिनार पत्ते की टेपेस्ट्री को भी दिखाता है। अंत में डिजाइनर ने बताया कि जैकी की शादी के अटायर में एक सेंट्रेल थीम बन गया है।
रकुल-जैकी की शादी में पहुंचे थे ये स्टार्स
रकुल प्रीत और जैकी भगनानी की शादी में बॉलीवुड से भी कई सेलेब्स पहुंचे थे। इसमें शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा, अनन्या पांडे-आदित्य रॉय कपूर जैसे सेलेब्स ने शिरकत की। वहीं, शिल्पा ने राज कुंद्रा के साथ परफॉर्मेंस भी दी। उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।