बॉलीवुड के दिग्गज प्रोड्यूसर वासु भगनानी के बेटे एक्टर जैकी भगनानी जल्द ही अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों घरों में शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
वहीं इसकी झलक भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। थाईलैंड में दोस्तों और परिवार के साथ अपनी बैचलर ट्रिप के बाद, रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन में जुट गए हैं। इसी बीच रकुल प्रीत ने अपनी लवस्टोरी पर खुलकर बात की है। एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्हें अपने रिश्ते में ये तीन चीजें बिल्कुल पसंद नहीं है।
रकुल प्रीत और जैकी के पास होता है सिर्फ घंटा
इंडिया टुडे से बात करते हुए रकुल प्रीत सिंह ने कहा कि ‘मैं काफी लंबे समय से सिंगल थी, लेकिन पार्टनर का होना एक बहुत ही नॉर्मल बात है। दुर्भाग्य से, यदि आप फिल्मी जगत का हिस्सा हैं तो बहुत सारी अफवाहें होती हैं। लेकिन हम सभी लोग भी अपनी लाइफ में स्थिरता चाहते है। हालांकि, मैं एक बहुत ही स्वतंत्र लड़की हूं, फिर भी ऐसे दिन आते हैं जब मैं अपनी छुट्टी के दिनों में सिर्फ जैकी से बातें करना चाहती हूं। लेकिन वह मेरे प्रोफेशनल स्पेस को समझते हैं क्योंकि वह उसी इंडस्ट्री से हैं और इससे एक महिला के तौर पर मैं उनके साथ काफी सुरक्षित महसूस करती हूं। हम काम और रिश्ते के बीच संतुलन बनाए रखते हैं। जैकी और मैं हर समय काम पर चर्चा नहीं करते हैं। हम दोनों वर्कोहोलिक हैं, और फिटनेस भी पसंद करते हैं। इसलिए हमारी बातचीत मुख्य रूप से वर्कआउट, भोजन, स्वास्थ्य और फिटनेस के बारे में होती है। हम दोनों आम तौर पर दिन में बारह घंटे काम करते हैं, लेकिन फिर हमें एक-दूसरे के साथ रहने के लिए केवल एक घंटा ही मिलता है, और हम जानबूझकर काम पर चर्चा नहीं करना चुनते हैं। हम दोनों बाकी कपल्स की तरह रहना पसंद करते हैं।
एक्ट्रेस को रिश्ते में नहीं पसंद ये तीन चीजें
रकुल ने आगे बताया कि ‘कुछ ऐसा जो मैंने घर पर देखा है। मुझे लगता है कि यह कंपैटिबिलिटी के बारे में है, न कि एक-दूसरे को बदलने की कोशिश के बारे में। इसके बाद एक्ट्रेस ने बताया कि रिलेशनशिप में उन्हें तीन चीजें बिल्कुल नहीं पसंद है। मैं पजेसिव रवैया, बहुत सारे फोन कॉल और इनसिक्योकरिटीज बर्दाश्त नहीं कर सकती।’
रकुल-जैकी लवस्टोरी
वहीं कपल की लवस्टोरी की बात करें तो रकुल और जैकी एक ही बिल्डिंग में रहते हैं और दोनों पड़ोसी हैं। लेकिन इसके बावजूद दोनों के बीच कभी बात नहीं हुई थी। दोनों की पहली मुलाकात लॉकडाउन के दौरान हुई थी। दोनों ने 3, 4 महीने तक एक दूसरे के साथ दोस्ती वाला बॉन्ड शेयर किया। इसके बाद रिलेशनशिप में आ गए। अब 4 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद कपल शादी के बंधने में बंधने जा रहा है। कपल 21 फरवरी को गोवा में सात फेरे लेगा।