बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) अपनी शादी को लेकर काफी समय से चर्चा में हैं। एक्ट्रेस की शादी का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। ऐसे में अब वो समय आ गया है, जब वो परिणय सूत्र में बंधने के लिए तैयार हैं। कपल का वेडिंग सेरेमनी गोवा में होने वाली है। दोनों 21 फरवरी को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। इसी बीच इनके सात फेरे लेने की तैयारी शुरू हो चुकी है। कपल परिवार के साथ गोवा पहुंच चुका है। इनका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उन्हें फैमिली के साथ देखा जा सकता है।

रकुल प्रीत और जैकी भगनानी को गोवा एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस पैपराजी को गोवा एयरपोर्ट पर हाय बोलती हुई नजर आती हैं। इस दौरान रकुल को नारंगी रंग का पैंट सूट पहने बालों को पोनी में बांधे देखा गया। अपने एयरपोर्ट लुक में एक्ट्रेस को बेहद ही खूबसूरत देखा गया है। रकुल के साथ इस दौरान उनके माता-पिता कुलविंदर सिंह और राजेंदर कौर और उनके छोटे भाई अमन प्रीत सिंह भी थे।

इतना ही नहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि रकुल के अलावा जैकी भगनानी भी नजर आ रहे हैं। इसमें वो कार में बैठे हुए नजर आ रहे हैं। उनके साथ उनकी फैमिली भी नजर आ रही है। वीडियो के सामने आने के बाद लोग भी इस पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं और वो उनकी वेडिंग के लिए एक्साइटेड हो गए हैं। कपल को दूल्हा और दुल्हन के जोड़े में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

रकुल-जैकी ने लिया था सिद्धीविनायक का आशीर्वाद

आपको बता दें कि गोवा जाने से पहले रकुल प्रीत और जैकी भगनानी को सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन के लिए जाते हुए देखा गया था। कपल ने शादी से पहले बप्पा का आशीर्वाद लिया था। एक्ट्रेस को इस दौरान सिल्वर बॉर्डर वाली गुलाबी रंग की फ्लोर-स्वीपिंग अनारकली ड्रेस में देखा गया था। वहीं, जैकी भगनानी को काली पैंट के साथ मिंट रंग का कुर्ता में देखा गया था। रकुल की वेडिंग की शुरुआत 15 फरवरी से ही हो गई थी। सबसे पहले अखंड पाठ रखा गया था। 15 फरवरी को जैकी के घर में ढोल नाइट का आयोजन किया गया था, जहां रकुल भी सज-धजकर पहुंची थीं।