बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और एक्टर फिल्ममेकर जैकी भगनानी जल्द ही शादी करने वाले हैं। इनकी शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रकुल-जैकी की शादी को लेकर लंबे समय से बज बना हुआ है। रकुल और जैकी की शादी को लेकर अब तक कई जानकारी सामने आ चुकी है।
जैकी और रकुल पहले विदेश में शादी करने वाले थे लेकिन अब ये कपल गोवा में 21 फरवरी को शादी कर रहा है। शादी के फंक्शन 19 फरवरी से शुरू हो जाएंगे। ये फंक्शन तीन दिन होने वाले हैं। जैकी और रकुल की शादी बहुत खास होने वाली है। जैकी और रकुल ने इको फ्रेंडली शादी करने का फैसला लिया है।
इसी बीच कपल की शादी को लेकर एक नया अपडेट सामने आ रहा है। रकुल-जैकी गोवा के जिस होटल से शादी करेंगे हम आपके बारे में बताने जा रहे हैं, इसके अलावा शादी को लेकर कई डिटेल्स भी सामने आई हैं।
गोवा के इस होटल से होगी कपल की शादी
‘इंडिया टुडे’ की रिपोर्ट के मुताबिक रकुल प्रीत और जैकी भगनानी की शादी साउथ गोवा के आलीशान होटल आईटीसी ग्रैंड में होगी। कपल की शादी परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में होगी। कपल के एक करीबी सूत्र ने बताया है कि ‘दोनों ने गोवा के आईटीसी ग्रैंड को चुना है। गोवा के शांत माहौल में बसी विशाल प्रॉपर्टी, उनके सारे सेलिब्रेशन्स के लिए परफेक्ट है। यह एक बीच वेडिंग होगी। कपल समंदर के शौकीन हैं, इसलिए, समंदर की सेटिंग उनकी शादी के लिए एकदम सही लगती है। इनकी शादी में लंबा ब्राइडल वॉकवे होगा, जो लगभग 80 मीटर है। मेहमानों को फंक्शन और शादी के लिए कलर की थीम के बारे में बता दिया गया है। मेहंदी से लेकर संगीत तक के फंक्शन एक थीम पर आयोजित किए जाएंगे।
क्या है कपल का हनीमून प्लान
वहीं सूत्र ने यह भी बताया है कि ‘कपल का हनीमून का कोई प्लान नहीं है। क्योंकि दोनों शादी के तुरंत बाद काम पर वापस आ जाएंगे।रकुल शादी शुरू होने से लगभग तीन दिन पहले तक काम करेंगी और शादी के तुरंत बाद ही काम पर लौट जाएंगी।’