बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) पिछले काफी समय से अपनी शादी को लेकर चर्चा में रही हैं। उन्होंने जैकी भगनानी के साथ 21 फरवरी को शादी करके फैंस का इंतजार खत्म कर दिया है। इनके वेडिंग फंक्शन से ढेरों तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। ऐसे में अब इनकी शादी को अभी चार दिन हो गए हैं और एक्ट्रेस की रसोई में एंट्री हो चुकी है। उन्होंने अपनी पहली रसोई की तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर की है तो चलिए बताते हैं कि एक्ट्रेस ने अपनी पहली रसोई में पति और ससुराल वालों के लिए क्या कुछ बनाया है।
दरअसल, रकुल प्रीत ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने पहली रसोई की स्पेशल डिश की फोटो शेयर की है। इसमें देखा जा सकता है कि हलवे की कटोरी रखी हुई है। एक्ट्रेस शादी के तीन दिन बाद ही रसोई में पहली बार गईं और उन्होंने खाने में मीठे में हलवा बनाया है। उन्होंने फोटो शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘चौका चढ़ाना।’

इतना ही नहीं रकुल प्रीत ने शादी के बाद इंस्टाग्राम पर अपनी प्रोफाइल फोटो भी बदल ली है। एक्ट्रेस ने अपनी और जैकी भगनानी की शादी वाली प्रोफाइल फोटो लगा ली है। तस्वीर के बाद अब सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि वो जल्द ही अपना सरनेम भी बदल लेंगी।
कोरोना काल में परवान चढ़ा था प्यार
रकुल प्रीत और जैकी भगनानी की लव स्टोरी की बात की जाए तो कपल कोरोना काल में एक-दूसरे से मिला था। इससे पहले दोनों एक-दूसरे को जानते तक नहीं थे। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपनी प्रेम कहानी को लेकर बताया था कि वो दोनों एक ही बिल्डिंग में रहते थे और इस बीच एक-दूसरे से बात तक नहीं करते थे। लेकिन, जब कोविड 19 आया और लॉकॉडाउन लगा तो उस बीच उनकी मुलाकात हुई और बातें शुरू हो गईं। इसी बीच धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए और अब 21 फरवरी, 2024 को शादी कर ली।