Raksha Bandhan 2025: भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्यौहार रक्षाबंधन 9 अगस्त को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस खास मौके से पहले सोशल मीडिया पर एक भोजपुरी गाना धूम मचा रहा है। यह गाना मशहूर अभिनेत्री काजल राघवानी की फिल्म ‘हमारी लक्ष्मी बिटिया’ का है, जिसके बोल हैं – ‘राखी के दिन ना भुलईह…’।
यह इमोशनल गाना B4U Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है और इसे अब तक 17 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं। भाई-बहन के रिश्ते को समर्पित इस गीत ने फैन्स के दिलों में जगह बना ली है।
किसने गाया है गाना?
इस गाने को अपनी आवाज़ दी है लोकप्रिय सिंगर्स कप्लना पटवारी और विजय चौहान ने। गाने का म्यूजिक अमन श्लोक ने तैयार किया है, जबकि इसके बोल गीतकार अरविन्द तिवारी ने लिखे हैं।
वीडियो में क्या है खास?
गाने के वीडियो में काजल राघवानी अपने भाइयों को राखी बांधती नज़र आ रही हैं। राखी बांधने के दौरान वो अपने भाई से कहती हैं कि साल में एक बार भाई-बहन के प्यार का यह त्यौहार आता है, इस दिन को कभी मत भूलना।
राखी बांधने के बाद भाई अपनी बहन को पैसे देता है, जिसे लेने से काजल पहले मना कर देती हैं। लेकिन भाई मुस्कुराते हुए कहता है कि तुम मेरी दुनिया हो, बस अपना आशीर्वाद बनाए रखना।
‘कब्बो छूटे ना साथ…’ यूट्यूब पर छाया प्रदीप पांडे चिंटू और काजल राघवानी का तीज स्पेशल भोजपुरी सॉन्ग
काजल राघवानी भी भावुक होकर भाई के लिए दुआ मांगती हैं और कहती हैं कि, मैं भगवान से तेरी लंबी उम्र की प्रार्थना करती हूँ।
फैन्स क्यों कर रहे हैं इसे पसंद?
ये सिर्फ गाना नहीं है बल्कि भाई-बहन के रिश्ते की सच्ची फीलिंग्स को दिखाता है। यही वजह है कि रक्षाबंधन से पहले ये गाना वायरल हो रहा है। यहां आप दिनेश लाल यादव निरहुआ का भोजपुरी राखी गाना भी देख सकते हैं।