Raksha Bandhan 2018: रक्षाबंधन का त्योहार बॉलीवड के सितारों न भी धूमधाम से मनाया। बी-टाउन स्टार्स ने अपने भाई-बहनों के साथ गिफ्ट बदले। अभिषेक बच्चन, श्वेता बच्चन, अर्जुन कपूर, सोनम कपूर, जाह्नवी कपूर जैसे कई सितारों ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट भी साझा की। जहां सैफ अली खान के राखी सेलिब्रेशन की तस्वीर कुछ ही मिनटों में इंटरनेट पर वायरल हो गई। नन्हे तैमूर अली खान ने बहन सारा अली खान और इनाया नौमी खेमू के साथ राखी का त्योहार मनाया। शाहरुख खान ने भी अपने बच्चों अबराम और सुहाना की रक्षाबंधन सेलिब्रेशन की तस्वीर को शेयर किया है। दीपिका पादुकोण और अनीशा पादुकोण ने कुछ स्पेशल तस्वीरों को साझा किया है। राखी सेलिब्रेट करने वालों की लिस्ट में आमिर खान और सलमान खान, कंगना रनौत, प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा समेत तमाम सितारों के नाम शुमार हैं।

आमिर खान ने अपनी बहनों निखत और फरहत के साथ मुंबई स्थित राखी का त्योहार मनाया। आमिर खान ने सेलिब्रेशन की तस्वीर को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से भी साझा किया है और अपने फैन्स को राखी की बधाई भी दी है। आमिर ने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा- ‘आप सभी को राखी का त्योहार मुबारक हो। प्यार।’ अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मणिकर्णिका’ के पोस्ट प्रोड्क्शन में बिजी हैं। एक्ट्रेस ने ‘मणिकर्णिका’ बिजी शेड्यूल से समय निकाला और मनाली में अपने राखी ब्रदर अजय धामा के साथ त्योहार को सेलिब्रेट किया।

सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग के सिलसिले में माल्टा में हैं। जिस वजह से वह बहनों संग राखी सेलिब्रेट करने के लिए मुंबई नहीं आ सके। अर्पिता खान ने अपने घर पर भाई सोहेल और अरबाज खान को इन्वाइट किया था। अर्पिता खान और अलविरा अग्निहोत्री ने सोहेल और अरबाज को राखी बांधी लेकिन सलमान खान मौजूद नहीं थे। अर्पिता ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- ”इस दुनिया के सबसे अच्छे भाई राखी मुबारक हो। हमने आपको आज बहुत मिस किया। सलमान खान।”