ड्रामा क्‍वीन राखी सावंत की आने वाली फिल्‍म ‘एक कहानी जूली की’ का मोशन पोस्‍टर रिलीज किया गया है। हालांकि, सोशल मीडिया यूजर्स ने इस मोशन पोस्‍टर की जमकर खिल्‍ली उड़ाई। कुछ यूजर्स ने तो कहा कि इस मोशन पोस्‍टर ने उनका संडे बर्बाद कर दिया। फिल्म की टैग लाइन भी बेहद अजीब है। फिल्म की टैग लाइन है “प्यार में धोखा इसलिए ठोका” इस फिल्म के निर्देशक हैं अजीज जी और फिल्म का निर्माण चेतना इंटरप्राइजेज के बैनर तले हो रहा है। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार यह फिल्म चर्चित शीना बोरा मर्डर केस पर आधारित है। राखी इस फिल्म में इंद्राणी मुखर्जी के किरदार में हैं।

 

टि्वटर पर यूजर्स की यह थी प्रतिक्रिया

I clearly wasted the 2 min of my precious life by watching this. 😀 #EkKahaniJulieKiMotionPoster

— Superwomaniya (@khyati_j) June 5, 2016