Rakhi Sawant: कॉन्ट्रोवर्शियल क्वीन मानी जाने वालीं राखी सावंत अकसर अपने लिए लाइमलाइट में रहने का कोई न कोई तरीका ढूंढ लेती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस राखी को आप इतने वक्त से राखी के नाम से जानते हैं उनका असल नाम कुछ और ही है। जी हां, राखी जब इंडस्ट्री में नहीं आई थीं तब वह ‘नीरू भेड़ा’ थीं। लेकिन इंडस्ट्री में कदम रखते के साथ ही उन्होंने अपना नाम बदल कर राखी सावंत रख लिया।
एक वीडियो सामने आया है जिसमें राखी अपने स्ट्रग्लिंग पीरियड को याद कर बताती हैं -‘मैं घर से भाग कर यहां आई थी। मैंने सब अपने दम पर किया। मेरा नाम तब नीरू भेड़ा था।’ राखी वीडियो में आगे बताती हैं- जब वह ऑडिशन देने जाया करती थीं तो डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स उन्हें अपना टैलेंट दिखाने के लिए कहते थे। राखी कहती हैं- ‘मैं तब नहीं जानती थी कि वह किस टैलेंट को दिखाने की बात कर रहे हैं। मैं तस्वीरें लेकर प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स के पास जाती तो वह अंदर से रूम लॉक कर दिया करते थे। मैं जैसे तैसे खुद को वहां से बाहर निकालती थी।’
राखी ये भी बताती हैं कि जब वह छोटी थीं तो उनका नाम नीरू भेड़ा था। उनकी मां एक अस्पताल में आया का काम करती थीं। राखी बताती हैं कि उन्होंने बहुत गरीबी के दिन देखे हैं। ‘मेरी मां अस्पताल में आया थीं और वह कचरा पट्टी उठाती थी। हमारे यहां खाने की भी दिक्कत थी। ऐसे में मां बताती है कि हम छोटे थे और लोगों का छोड़ा हुआ खाना ढूंढकर खाते थे।’ देखें राखी का इमोशनल कर देने वाला ये वीडियो:-
राखी सावंत की इस साइड को देख कर सोशल मीडिया यूजर्स काफी इमोशनल नजर आए। ऐसे में वीडियो को देख लोग कमेंट करने लगे- ‘ब्रेव राखी’, तो किसी ने राखी सावंत के लिए कहा- ‘हिम्मत चाहिए होती है भाई… तुम में वह हिम्मत है। प्राउड ऑफ यू।’ तो कोई कहता नजर आया- ‘पता नहीं क्यों ये लड़की मुझे अच्छी लगती है, इसमें प्योरिटी है।’