सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से सलमान खान को लगातार धमकी मिल रही है। हाल ही में दोबारा सलमान खान को धमकाया गया है। उनके साथ राखी सावंत को भी दो धमकी भरे मेल आए हैं, जिनमें उन्हें सलमान खान के मामले से दूर रहने की सलाह दी गई है। इसके बाद अब राखी खुद को सुरक्षित रखने के लिए हेलमेट पहनकर पहचान छिपाने की कोशिश कर रही हैं।
राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह हेलमेट पहनकर सड़क पर दौड़ती दिख रही हैं। राखी हेलमेट पहनकर पैपराजी से कह रही हैं कि उन्हें अपनी पहचान छिपानी है। वह पूछ रही हैं कि क्या वह पहचान में आ रही हैं और इसके बाद वह दौड़ने लगती हैं। राखी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
विरल भयानी ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया है। कैप्शन में उन्होंने लिखा,”गाइज छोड़ो मुझे। मुझे मेरी पहचान छिपानी है। आज राखी सावंत हेलमेट में हैं। लगता है बुलेट प्रूफ हेलमेट है। वह हेलमेट के साथ मजाकिया चीजें कर रही हैं। बहुत ही एंटरटेनिंग।” किसी को राखी को इस तरह देख मजा आया तो कोई उनकी खिंचाई कर रहा है।
एक यूजर ने लिखा आज तक की सबसे मजेदार वीडियो। जेबा नाम की यूजर ने लिखा,”ये एंटरटेनिंग नहीं है, ये सोशल मीडिया पर फालतू का ड्रामा क्रिएट करने वाली बात है।” वहीं एक यूजर ने लिखा,”राखी, राज कुंद्रा न बनो जो हो वही रहो।”
क्यों राखी सावंत को मिली धमकी?
दरअसल कुछ महीनों पहले सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली थी। उस वक्त राखी सावंत ने कहा था कि सलमान एक दिग्गज अभिनेता हैं और किसी को भी उनके बारे में बुरा नहीं सोचना चाहिए। मीडिया से बात करते हुए कंट्रोवर्सी क्वीन उठक-बैठक लगाते हुए माफी मांगती नजर आई थीं।