नवरात्रि (Navratri 2023) के मौके पर मुंबई का दुर्गा पंडाल काफी चर्चा में है। इसे हर साल जुहू में लगाया जाता है और मुंबई का सबसे पुराना पंडाल है, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़ी हस्तियां हर बार पहुंचकर मां के आशीर्वाद लेती हैं। इस बार काजोल, हेमा मालिनी, रानी मुखर्जी, सुमोना चक्रवर्ती और सुष्मिता सेन समेत कई अन्य सेलिब्रिटी यहां पहुंचे। सभी का ट्रेडिशनल अवतार देखने के लिए मिला, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। इसी के साथ ही इस पंडाल में राखी सावंत को भी देखा गया हालांकि, उन्हें इसके ट्रोल भी किया गया था। अब इसी बीच उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस को प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की मां मधु चोपड़ा के पैर छूते और आशीर्वाद लेते हुए देखा जा सकता है।
राखी सावंत का वीडियो (Rakhi Sawant Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें देख सकते हैं कि बोल्ड और अजीब हरकतों की वजह से लाइमलाइट में रहने वाली राखी साड़ी में ट्रेडिशनल नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने पीच कलर की साड़ी कैरी की थी। एक्ट्रेस ने अपने लुक को खुले बालों और मेकअप के साथ कंप्लीट किया है। राखी का ऐसा सादगी भरा अंदाज और लुक देखकर लोग इस पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं। फैंस उनके सादगी भरे लुक को काफी पसंद कर रहे हैं और ट्रोल्स उनके मजे ले रहे हैं। नेटिजन्स मजे तब लेते हैं जब राखी को प्रियंका की मां के पैर छूते हुए देखा जाता है। जहां, मधु चोपड़ा को मां दुर्गा का आशीर्वाद लेते देखा जा सकता है वहीं, राखी उनके पास जाकर उनका आशीर्वाद लेती हैं।
लोग कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स
अगर राखी सावंत के वायरल हो रहे वीडियो पर लोगों के रिएक्शन्स की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘हॉलीवुड में काम मांग रही है।’ दूसरे ने लिखा, ‘भगवान के सामने किसी भी इंसान के पैर नहीं छूना चाहिए। भगवान से बढ़कर कोई नहीं है।’ तीसरे ने लिखा, ‘राखी फिर से शुरू हो गई नौटंकी करने।’ चौथे ने लिखा, ‘ये राखी का दिमाग खराब हो गया है।’ इसके साथ एक अन्य ने लिखा, ‘इसकी नौटंकी से ही घर चलता है।’ इसी तरह से लोग उनकी पोस्ट पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
दुर्गा पंडाल से वायरल हुआ था बंगाली लुक
आपको बता दें कि इससे पहले राखी सावंत का दुर्गा पंडाल से एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उनका बंगाली लुक देखने के लिए मिला था। इस दौरान उन्हें व्हाइट और रेड साड़ी, मुकुट, मांग के सिंदूर, गले में गोल्डन हार में देखा गया था। उनका स्टाइल काफी चर्चा में था। वो पूरी तरह सजी-धजी दिखी थीं। इतना ही नहीं उन्हें पंडाल में डांस करते हुए भी देखा गया था।