इन दिनों राखी सावंत और उनकी पर्सनल लाइफ इंटरनेट पर हॉट टॉपिक बनी हुई है। हाल ही में राखी अपने पूर्व पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन पहुंची थीं। राखी ने मीडिया के सामने रोते हुए कहा था कि उनके पूर्व पति रितेश उन्हें परेशान कर रहे हैं। रितेश ने उनके सारे सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिए हैं। यहां तक की राखी ने अपने पूर्व पति पर गूगल पे और पेटीएम तक हैक करने का आरोप लगाया था।

राखी ने कहा था कि वो शादीशुदा होने के बावजूद पूरे लॉकडाउन में अकेली रही हैं। रितेश बस उन्हें कॉल पर डांटा करते थे। राखी सावंत का कहना है कि रितेश ने उनके लिए आजतक कुछ नहीं किया है, ना ही कोई मदद की है।

रितेश ने लगाए आरोप: जिसके बाद रितेश ने मीडिया के सामने आकर बात की। उन्होंने बताया कि राखी ने उनका इस्तेमाल किया है। वो राखी पर करोड़ों खर्च कर चुके हैं। राखी के घर में जो सामान है वो भी उन्होंने ही खरीदा है। रितेश ने कहा था कि राखी तीन साल तक उन्हें इमोशनली टॉर्चर करती रहीं। वो अब राखी को कानूनी तरीके से जवाब देना चाहते हैं।

इसपर राखी सावंत ने कहा था कि अब तक रितेश ने उन्हें कुछ नहीं दिया है। उन्होंने एक पैसा भी खर्च नहीं किया। राखी ने कहा, ” मैं जिस घर में रह रही हूं, वो मेरा है। झूठ फैलाने के लिए मुझे उन पर शर्म आती है। उन्होंने मुझे जो गोल्ड की ज्वेलरी दी थी, वो भी नकली थी।”

गाड़ी के लिए रुपए देकर वापस ले लिए: राखी ने कहा कि बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद रितेश उन्हें बीएमडब्ल्यू खरीदने के लिए एक शोरूम में ले गए। गाड़ी खरीदने के लिए उन्होंने राखी को 4 लाख रुपये दिए थे, लेकिन अगले दिन उन्होंने ये कहकर वापस ले लिए कि तुम इसके लायक नहीं हो।

बॉयफ्रेंड का दावा राखी ने रितेश को दिए हैं 20 लाख रुपए: अब राखी के बॉयफ्रेंड ने रितेश को लेकर नया बयान दिया है। आदिल दुर्रानी का कहना है कि रितेश ने राखी पर एक भी रुपया खर्च नहीं किया है। बल्कि राखी, रितेश को पूरे 20 लाख रुपए दे चुकी हैं, जो रितेश को राखी को लौटाने हैं।

क्या झूठ बोल रही हैं राखी? आपको बता दें कि राखी सावंत और रितेश बिगबॉस 15 का हिस्सा बने थे। बिगबॉस के घर में रितेश को अक्सर राखी पर चिल्लाते हुए देखा जाता था। राखी को ये बात पसंद नहीं आती थी और बाकी के घरवाले भी इसका विरोध करते थे। जिसपर राखी का कहना था कि रितेश ने उनकी बहुत मदद की है।

अपनी बात से पलटीं राखी सावंत: एक एपिसोड में राखी को अपनी को-कंटेस्टेंट से बात करते सुना गया था कि रितेश ने बुरे वक्त में उनकी मदद की है। रितेश के कार्ड से उन्होंने अपनी मां का इलाज भी करवाया है। जब राखी बुरे दौर से गुजर रही थीं तो रितेश ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया है और वो उनकी मां का भी बहुत ख्याल रखते हैं।