उर्फी जावेद बेशक बिग बॉस ओटीटी में चंद दिनों के लिए नजर आई थीं लेकिन शो से बाहर आने के बाद से ही उर्फी लगातार सुर्खियों में बनी हुईं हैं। वह अपने अलग-अलग आउटफिट से लोगों को हैरानी में डाल देती हैं। कभी वह प्लास्टिक बैग से बनी ड्रेस पहने नजर आती हैं तो कभी उर्फी सैफ्टी पिन से बनी ड्रेस पहने दिखी हैं।

राखी ने सिखाया उर्फी को डांस: उर्फी जावेज राखी सावंत के साथ एक खास बॉन्डिंग शेयर करती हैं और अक्सर दोनों को साथ देखा जाता है। जब भी यह दोनों हसीनाएं साथ होती हैं तो जमकर मस्ती करती हैं। हाल ही में दोनों को एक पार्टी में साथ देखा गया, जहां उर्फी जावेद राखी सावंत को डांस सिखाती नजर आईं और फिर दोनों ने बेली डांस भी किया। अब दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस गाने पर किया बेली डांस: सोशल मीडिया पर लोग उर्फी की अदाओं की जमकर तारीफ कर रहे हैं। उर्फी जावेद और राखी सावंत ने पार्टी में ‘चोली के पीछे क्या है’ गाने पर जबरदस्त बेली डांस किया। पार्टी में उर्फी हील्स उतारकर नंगे पैर ही डांस फ्लोर पर धमाल मचाती नजर आईं। सामने आए इस वीडियो में राखी अपने फोन के सेल्फी कैमरे से वीडियो शूट कर रही हैं तो वहीं उर्फी शानदार स्टेप्स करती दिखाई दे रही हैं।

उर्फी ने पहनी 20 किलो की ड्रेस: बता दें उर्फी जावेद ने कांच के टुकड़े जोड़-जोड़ कर ने अपने लिए 20 किलो की ट्रांसपैरेंट ड्रेस बनवाई जिसे पहनकर वो अपनी पार्टी में पहुंची थीं। इस पार्टी में उर्फी ने व्हाइट ब्रालेट और टाइट फिट स्कर्ट के ऊपर मोटे कांच के टुकड़ों का इस्तेमाल किया था।

उर्फी के हुए 3 मिलियन फॉलोअर्स पूरे: हाल ही में उर्फी के इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन फॉलोअर्स पूरे हो गए है। इसका जश्न उर्फी में गोवा में अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए मनाया था। अब उर्फी ने ऐलान किया है कि 300 मिनियन फॉलोअर्स होने पर वो सभी के लिए दुबई में शानदार पार्टी होस्ट करेंगी

यूजर्स ने दी उर्फी-राखी के डांस पर प्रतिक्रिया: उर्फी जावेद कुछ करें और उनके फैंस उस पर प्रतिक्रिया ना दें ऐसा तो हो ही नहीं सकता एक यूजर ने उर्फी के डांस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, पगली 1 और पगली 2। एक दूसरे यूजर ने लिखा- बेशरम। एक अन्य यूजर ने लिखा- बॉलीवुड का नाम डूबा रहीं हैं। तो वहीं कुछ यूजर्स ने उर्फी की ड्रेस पर भी कमेंट किए। एक ने कहा ’20 किलो कितना होता है पता है? तो किसी ने लिखा अब जूता, बरतन और साबुन बाकी रह गए हैं। तो अन्य ने पूछा ‘कांच की ड्रेस तो पहन ली, अब बैठोगी कैसे’।