‘बिग बॉस’ टीवी के सबसे कन्ट्रोवर्शियल शोज में से एक है। हर साल इसके इस शो में कुछ न कुछ नए धमाके होते रहते हैं, जो विवादों में आ जाते हैं। बिग बॉस 16 इन दिनों एक ओर अब्दु रोजिक की क्यूटनेस को लेकर चर्चा में बना हुआ है तो दूसरी ओर साजिद खान की एंट्री पर घमासान मचा है। शो में जब से साजिद खान की एंट्री हुई है, तब से कई बॉलीवुड सितारे अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा से लेकर सोना मोहपात्रा, उर्फी जावेद, कनिष्का सोनी, देवोलीना भट्टचार्जी, गौहर खान, सलोनी चोपड़ा और मंदाना करीमी समेत कई अभिनेत्रियों ने साजिद खान को शो से बाहर निकालने की मांग की है। सोशल मीडिया पर भी लोग साजिद खान के खिलाफ जमकर गुस्सा निकाल रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत, साजिद के समर्थन में खड़ी हुई हैं।
साजिद खान के सपोर्ट में क्या बोलीं राखी सावंत?
राखी सावंत का पत्रकारों से बात करते हुए एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कह रही हैं कि पूरी दुनिया एक तरफ हो जाए फिर भी मैं अकेले साजिद खान का सपोर्ट करूंगी। क्योंकि 4 साल से अभी तक उनका गुनाह साबित हुआ नहीं है। 4 साल में उनका करियर तबाह हो गया है। उन्होंने कोई फिल्म नहीं की है। वह डिप्रेशन में थे।
‘आरोप लगाने वालों का बैकग्राउंड देखिए’
राखी सावंत ने आगे कहा कि जिसका कोई नहीं है उसका खुदा है। खुदा ने मुझे बनाया है उनका साथ देने के लिए, जिसका कोई कसूर नहीं है। अगर वो कसूरवार हैं, कोर्ट उन्हें आरोपी ठहराता है तो मैं भी चप्पल लेके खड़ी हूं। क्योंकि किसी भी लड़की के साथ गलत नहीं होना चाहिए। लेकिन जिन लड़कियों ने साजिद पर आरोप लगाए हैं आप उनका बैकग्राउंड देखिए। फिल्म पाने के लिए वो किस हद तक जाती हैं।
बता दें कि पिछले दिनों महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने साजिद खान को शो से निकालने की मांग करते हुए केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को चिट्ठी लिखी थी। इसी के साथ एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने भी हाल ही में बिग बॉस मेकर्स और सलमान के खिलाफ लीगल नोटिस भेजा है।