बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी के साथ शादी को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में राखी सावंत ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें और मैरिज सर्टिफिकेट शेयर करते हुए बताया था कि, उन्होंने पिछले साल बॉयफ्रेंड आदिल खान(Adil Khan Durrani) के साथ शादी कर ली है।
शादी की खबर आने के बाद माना गया कि एक्ट्रेस ने अपना नाम बदलकर फातिमा रख लिया है। लेकिन आदिल ने इस बारे में बात करने से और शादी को कुबूल करने से मना कर दिया था। हालांकि आदिल ने अब शादी की बात को कबूल कर लिया है और उन्होंने कहा है कि वह अपने परिवार को मनाने की कोशिश कर रहे हैं।
लेकिन आदिल के कभी हां और कभी ना कहने से राखी सावंत परेशान हो गई हैं। इसी बीच राखी पैपराजी के सामने फूट-फूटकर रोती नजर आई हैं। उन्होंने कहा है कि सारे दर्द उनके ही नसीब में क्यों हैं। राखी ने उनकी मां की तबियत का भी जिक्र किया है।
फूट-फूटकर रोई राखी सावंत
राखी सावंत पैपराजी ने पैपराजी के सामने रोते हुए कहा कि ‘अभी तक मेरी मां को इस बारे में मालूम नहीं है। अभी कल मेरी मौसी और मामा, खानदान के लोगों को पता चला है। सबलोगो का कहना है कि मम्मी तक ये खबर नहीं पहुंचनी चाहिए। लेकिन मम्मी होश में आ जाएगी और ये खबर सुनेगी तो पता नहीं उनपर क्या असर होगा। ‘
मेरे नसीब में ही इतना दर्द क्यों- राखी
राखी सावंत ने आगे कहा कि मेरे नसीब में ही क्यों है इतना दर्द? ना मैं खा पाती हूं, ना सो पाती हूं। कुछ नहीं कर पाती हूं मैं। इसके बाद जब राखी से पैपराजी ने पूछा कि आदिल के घरवाले इस बारे में क्या कह रहे हैं। तो इसपर राखी ने कहा कि, ‘आदिल के घरवालों से मेरी बात हुई है। उन्होंने मुझे समझाया। वो बहुत अच्छे हैं। उन्होंने समझाया कि भाई अगर तूने सच में निकाह किया है तो कुबूल करने में क्या हर्ज है। आदिल के घरवाले बहुत अच्छे हैं। उनको टाइम लगेगा मुझे अपनाने के लिए लेकिन आदिल ने तो मेरे साथ कसमें खाई हैं।’ इतना कहकर राखी रोते हुए कार में बैठ गईं। सोशल मीडिया पर राखी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।