एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत ने हाल ही में अपने पति रितेश संग रिश्ता खत्म करने का ऐलान कर दिया है। दोनों ने बिग बॉस 15 में एक साथ एंट्री की थी। पति से अलग होने के बाद राखी सावंत काफी उदास नजर आ रही हैं। उन्होंने ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि रितेश ने उनके कॉल लेना बंद कर दिया है और उनकी मां से भी बात नहीं कर रहे हैं।
राखी ने कहा कि शादी के बाद रितेश कम ही उनके साथ रहे हैं। हालांकि उन्होंने साथ में पति-पत्नी की तरह रहने की बहुत कोशिश की। राखी ने बताया कि उन्हें रितेश की पहली शादी के बारे में ज्यादा कुछ जानकारी नहीं थी। बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद काफी कुछ सामने आया। बावजूद इसके उन्होंने पति संग अपने रिश्ते को चलाने की कोशिश की। राखी का कहना है कि वो मां बनना चाहती है, लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा टिक नहीं पाया। एक्ट्रेस ने कहा अगर रितेश अब उनके पास वापस आते हैं तो उन्हें पास अपना घर और कार होनी चाहिए।
राखी के मुताबिक, वह खुश थीं कि रितेश खुलकर दुनिया के सामने आए। वहीं दूसरी तरफ उनके बारे में बहुत सी बातें खुलकर सामने आई हैं। राखी का कहना है कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि रितेश ने इस रिश्ते से दूर जाने का फैसला क्यों लिया।
उन्हें लगता है कि रितेश केवल बिग बॉस 15 का हिस्सा बनने के लिए ही उनके साथ रह रहे थे। इसके साथ ही राखी ने कहा कि “रितेश मीडिया के सामने मुझे छू नहीं रहे थे या मुझे चूम नहीं रहे थे।”
आपको बता दें कि राखी सावंत बिगबॉस के घर से बाहर आने के बाद अपने पति के साथ अच्छा समय बिताती नजर आ रही थीं। उन्होंने अचानक अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दर्शकों को हैरान कर दिया है। उन्होंने अपने और रितेश के रिश्ते को लेकर जानकारी दी।
जिसमें उन्होंने लिखा, ”प्रिय, प्रशंसकों और शुभचिंतकों, बस इतना कहना चाहता थी कि रितेश और मैंने अलग होने का फैसला किया है। बिग बॉस शो के बाद बहुत कुछ हुआ है और मैं कुछ ऐसी चीजों से अंजान थी जो मेरे कंट्रोल से बाहर थीं। हमने अपने मतभेदों को दूर करने की कोशिश की और चीजों को संभालने की कोशिश की, लेकिन मुझे लगता है कि अच्छा है कि हम दोनों शांतिपूर्ण तरीके से आगे बढ़ें और अलग-अलग जीवन का आनंद लें।”