एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत प्यार में कई बार धोखा खा चुकी हैं। इस बात का खुलासा खुद राखी ने किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि वो आदिल दुर्रानी साथ अपने रिश्ते को लेकर इतनी इन्सिक्योर हो गई थीं कि उन्होंने उनके पीछे जासूस लगा दिया था।
राखी ने आदिल के पीछे लगाया जासूस
राखी ने बताया कि वैसे उन्हें आदिल पर पूरा भरोसा है कि वो उन्हें धोखा नहीं देंगे। लेकिन एक बार उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ने राखी को कॉल करके जानकारी दी थी कि वो आदिल के मैसूर वाले घर पर उनके साथ रही थीं। ये बात जानकर राखी काफी परेशान हो गई थीं, जिसके कारण उन्होंने बड़ा कदम उठाया। राखी ने आदिल के पीछे जासूस भेजा, जिससे वो पता लगा सकें कि क्या सच में आदिल उन्हें चीट कर रहे हैं। हालांकि ऐसा कुछ भी सामने नहीं आया।
आपको बता दें कि राखी सावंत और आदिल दुर्रानी बीते कई महीनों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। तमाम मौके पर दोनों को एक साथ देखा जाता है। हाल ही में राखी और आदिल का गाना ‘तू मेरे दिल में रहने के लायक नहीं’ रिलीज हुआ है। जो इस वक्त फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इसके अलावा वो दोनों जल्द ही एक फिल्म में भी नजर आ सकते हैं।
राखी की मानें तो वो इस बार भी बिग बॉस के घर में जाना चाहती हैं और वहीं आदिल के साथ निकाह करेंगी। इसके लिए राखी ने बिग बॉस और सलमान खान से भी अपील की है। राखी ने कहा कि उन्हें सलमान खान और बिग बॉस पर विश्वास है। वो जानती हैं कि अगर सलमान खान चाहें तो आदिल के घरवालों को शादी के लिए राजी कर सकते हैं।
हालांकि बीते दिनों राखी आदिल के साथ काफी मायूस नजर आईं। राखी ने हाल ही में मीडिया के साथ बातचीत में आदिल को लेकर कहा,”जिंदगी में इंतजार ही है। आदिल को कुछ करना था लाइफ में, अब उन्होंने बॉलीवुड में अपना पैर जमा लिया, मेरा काम खत्म।” ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही फैंस को राखी की चिंता सताने लगी। फैंस को लगने लगा कि आदिल और उनके बीच कुछ तो परेशानी चल रही है।