एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत वैसे तो हमेशा ही चर्चा में रहती हैं,लेकिन बीते कुछ महीनों से वह अपनी शादी को लेकर खूब सुर्खियां बंटोर रही हैं। उनके मिस्ट्री मैन रितेश को तीन साल तक दुनिया से छिपाकर रखने के बाद उन्होंने बिग बॉस में उनका चेहरा रिवील किया था। हांलाकि इसके बाद ये शादी ज्यादा दिन तक नहीं टिकी और दोनों अलग हो गए। फिर हुई आदिल दुर्रानी नाम के शख्स की एंट्री और राखी ने अपना धर्म बदलकर उनसे निकाह कर लिया। कुछ ही महीनों में राखी और उनके रिश्ते में भी दरार आने लगी और एक्ट्रेस ने अपने पति आदिल पर कई गंभीर आरोप लगाए। फिलहाल आदिल जेल में बंद हैं और राखी सावंत ने एक चौंका देने वाली बात अपने फैंस के साथ साझा की है।
आदिल कर रहे राखी को मारने की प्लानिंग
राखी सावंत का कहना है कि आदिल दुर्रानी जेल के अंदर से ही उन्हें जान से मारने की प्लानिंग कर रहे हैं। राखी इस वक्त दुबई में अपनी एकेडमी चला रही हैं और वहां से उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर फैंस को जानकारी दी है। राखी ने कहा कि वह दुश्मनों से बचने के लिए दुआ पढ़ रही हैं। उन्हें पता चला है कि आदिल उन्हें मारने की तैयारी कर रहे हैं और वह कुरान की एक आयत पढ़ रही हैं।
राखी ने कहा,”मैंने अभी ये दुआ पढ़ी है। जब यूनुस मछली के पेट में थे तो दिन-रात तीन दिन उन्होंने ये दुआ पढ़ी थी। और मैंने ये दुआ पढ़ी है। आदिल… जिसको बचाने वाला अल्लाह है, उसे आप नहीं मार सकते। मैं ईमान में आई हूं। और आप मुझे नहीं मार सकते। मेरा बचाने वाला अल्लाह है। मारने वाले से बड़ा। मैंने दुआ पढ़ी है। मेरी दुआ कुबूल हो। तुम मुझे मारना चाहते हो। क्यों? प्रॉपर्टी के लिए? बदला लेने के लिए?”
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राखी ने फैंस को एक ऑडियो भी सुनाया जो एक फोन कॉल का है। इसमें राखी के शुभचिंतक ने उन्हें आदिल के प्लान के बारे में बताया।
उस शख्स ने कहा कि वह राखी को बताया चाहता है कि आदिल के साथ जेल में कुछ लोग हैं, जिनके साथ उन्होंने राखी को मारने की डील की है। वह कुछ समय से राखी को मारने की प्लानिंग कर रहे हैं। उस शख्स ने ये भी कहा कि आदिल सबके सामने राखी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं और पुलिस को खरीदना चाहते हैं।
FAQS
Q1- राखी सावंत के पति का नाम?
राखी सावंत के पति का नाम आदिल दुर्रानी है, जिससे राखी ने धर्म बदलकर शादी की थी। इससे पहले राखी सावंत ने रितेश नाम के शख्स से शादी की थी।
Q2- राखी सावंत की उम्र?
राखी सावंत 44 साल की हैं।