ड्रामा क्वीन राखी सावंत के जीवन में इस वक्त उथल-पुथल मची है। राखी ने अपने पति आदिल दुर्रानी के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। राखी ने अपना धर्म बदलकर आदिल दुर्रानी से शादी की, लेकिन उन्हें धोखा मिला। राखी की मानें तो आदिल ने उनका शोषण किया, उन्हें चीट किया और उनसे पैसे और जेवर ले लिए। इसी बीच राखी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह हिजाब पहन नमाज पढ़ रही हैं।
इस वीडियो के बाद उन्हें यूजर्स ने जमकर ट्रोल किया और खरी-खोटी सुनाई है। बता दें कि राखी सावंत ने 2022 के जून महीने में आदिल दुर्रानी संग निकाह किया था। जिसके बाद उन्होंने अपना नाम भी राखी सांवत फातिमा आदिल दुर्रानी बताया था। रिश्ते में धोखा मिलने पर राखी ने कई बार रो-रोकर अपना दर्द बताया है। हाल ही में राखी ने आदिल संग निकाह के फैसले पर मीडिया के सामने खुद को तमाचे लगा दिए।
राखी ने खुद को मारे थप्पड़
पैपराजी के सामने राखी ने रोते-रोते खुद को थप्पड़ मारे और कहा,”मैं भी फ्रिज में जाने वाली थी, लेकिन बच गई।’ राखी ने कहा मैं सब निभाती हूं, नमाज पढ़ती हूं, वजु करती हूं। पांच समय की नमाज पढ़ती हूं। आदिल ने मुझसे कहा था कि अगर तुम ये सब करोगी तो मैं तुमसे शादी करूंगा। राखी ने कहा कि नमाज पढ़ना गलत बात थोड़ी है। खुद को थप्पड़ मारते हुए राखी ने कहा,”मुझे खुद को मारने को दिल करता है, मैंने क्यों यकीन किया आदिल पर।”
राखी सावंत इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं। पैपराजी उन्हें लगातार फॉलो कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में बताया कि आदिल जेल में होने के बावजूद उन्हें धमकियां दे रहे हैं।
राखी ने बताया कि वह अपने पति को मिलने जेल गई थीं, जहां आदिल ने उनके साथ बुरा बर्ताव किया। राखी का कहना है कि उनके पति ने कहा कि वह जेल में बड़े डॉन से मिला है, इसलिए उन्हें सोच लेना चाहिए उन्हें क्या करना है।