बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) एक्स हसबैंड आदिल खान (Adil Khan) इन दिनों अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने ‘बिग बॉस 12’ फेम सोमी खान (Somi Khan) से शादी की है। इनकी वेडिंग की फोटोज भी सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसे फैंस देखकर शॉक्ड रह गए। आदिल ने सोमी से पहले राखी से शादी की थी। इनका रिश्ता काफी समय तक चर्चा में रहा था। पिछले साल उनका रिश्ता काफी विवादों में रहा था। एक्ट्रेस ने एक्स हसबैंड पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। ऐसे में अब राखी ने आदिल की दूसरी शादी पर रिएक्शन दिया है और इसे पब्लिसिटी स्टंट कहा है।
दरअसल, राखी सावंत ने आदिल खान की दूसरी शादी पर रिएक्शन सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर दिया है। उन्होंने कहा कि बहुत शौक था दूसरों को खुश रखने का, होश तो तब आया जब खुद को अकेला पाया। राखी ने इस पोस्ट को बिना किसी का नाम तो नहीं लिखा। इसके बाद लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए और इसे आदिल की ओर इशारा कर दिया है।
इतना ही नहीं राखी सावंत ने एक्स हसबैंड ने ईटाइम्स से बात करते हुए आदिल की शादी की बाद कबूली है। उन्होंने कहा कि आदिल ने शादी कर ली है। उन्होंने कोर्ट मैरिज भी की है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि वो इस पर कोई कमेंट नहीं करेंगी। इसे पब्लिसिटी स्टंट बताते हुए कहा कि पूनम पांडे की तरह अपने वीडियो रिलीज के लिए पब्लिसिटी स्टंट कर रहे हैं और इसकी सच्चाई बहुत जल्द ही सामने आ जाएगी।
3 मार्च को किया निकाह
आपको बता दें कि आदिल खान ने 3 मार्च को सोमी खान से शादी की थी। आदिल ने निकाह की तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही लिखा था कि उन्हें ये बताते हुए खुशी मिल रही है कि अल्लाह की कृपा से एक सिंपल और ब्यूटीफुल सेरेमनी में अपनी निकाह सेरेमनी की थी। इसके साथ ही आदिल ने फैंस से आशीर्वाद की कामना भी की थी। आदिल ने पोस्ट में अपनी शादी और नई-नवेली दुल्हनिया के लिए एक्साइटमेंट भी दिखाई थी।