बॉलीवुड अभिनेत्री शमिता शेट्टी आज अपना 42 वां जन्मदिन मना रही हैं। ऐसे में जहां देर रात उनके लिए शिल्पा शेट्टी ने अपने घर पर पार्टी रखी थी तो वहीं दिन में उन्होंने अपने दोस्तों के लिए शानदार पार्टी का आजोयन किया। इस पार्टी में शमिता शेट्टी के बिग बॉस हाउस मेट्स भी पार्टी करने के लिए पहुंचे।
बता दें कि बिग बॉस में शानदार प्रदर्शन के बाद अब शमिता शेट्टी अपने दोस्तों और परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। इसके साथ ही सामने आई तस्वीरों और वीडियो में आप देख सकते हैं कि शमिता शेट्टी सभी के साथ मस्ती में डूबी दिखाई दे रही हैं।
‘बिग बॉस 15’ से बाहर आने के बाद शमिता ने अपना यह स्पेशल मौका अपने बॉयफ्रेंड राकेश बापट के साथ सेलिब्रेट किया। इस मौके पर दोनों एक-दूसरे पर जमकर प्यार लुटाते नजर आए।
इस बर्थडे पार्टी में शिल्पा शेट्टी भी शिरकत करने के लिए पहुंची थीं. शिल्पा शेट्टी इस दौरान ऑरेंज कलर की सैटिन ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थीं। तेज हवा के कारण शिल्पा शेट्टी की ड्रेस उड़ रही थी ऐसे में वो पैपराजी को पोज देते समय जरा परेशान दिखाई दे रही थीं।
इसके साथ ही रेड डीप नेक बॉडीकॉन ड्रेस में शमिता शेट्टी ने बड़ा सा चॉकलेट केक काटा। बर्थडे गर्ल शमिता शेट्टी इस दौरान बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थीं। बता दें कि बर्थडे पर राकेश बापट पल पल शमिता के साथ दिखाई दे रहे थे।
पार्टी में सेंटर ऑफ अटेंशन रहीं राखी सावंत। आइट क्वीन राखी सावंत ने अपने डेनिम लुक से हर किसी को हैरान कर दिया। राखी सावंत हॉट पैंट्स पहले बेहद बोल्ड अंदाज में इस पार्टी में शिरकत करने के लिए पहुंची और जिस किसी की भी नजरें राखी पर पड़ी वो बस देखता ही रह गया।
इस दौरान पार्टी की काफी सारी तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं. इसमें आप शमिता और राकेश को एक दूसरे के साथ जमकर इंजॉय करते देख सकते हैं।
शमिता शेट्टी की पार्टी में रश्मि देसाई भी शिरकत करने के लिए पहुंचीं थीं लेकिन वो अकेली नहीं थीं बल्कि उमर रियाज की बाहों में बाहे हाले दिखाई दीं. व्हाइट बॉडीकॉन ड्रेस में हर कोई रश्मि देसाई को बस देखता ही रह गया।
बता दें कि ‘बिग बॉस 15’ ओटीटी से शुरू हुआ शमिता और राकेश बापट का प्यार अब खुलकर सामने आ गया है। राकेश और शमिता की जोड़ी हर किसी को बेहद पसंद और सभी को इस कपल की शादी का भी काफी बेसब्री से इंतजार है।