बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर की अदालत द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद बॉलीवुड के तमाम स्टार्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इसी क्रम में अपने बयानों और पोस्ट के कारण चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस राखी सांवत ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। राखी का कहना है कि सलमान खान के लिए कोई जेल नहीं बनी है, उन्हें फंसाया जा रहा है। सलमान खान के केस पर कमेंट्स का वीडियो खुद राखी सांवत ने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो को महज 17 घंटों में 58 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

मीडिया से बातचीत में राखी ने कहा, ”सलमान खान के लिए कोई जेल बनी नहीं है, सलमान खान को कोई जेल में डाल नहीं सकता, चाहे कोई भी हो। सलमान खान का सभी सपोर्ट कर रहे हैं। पूरा बॉलीवुड सलमान खान के साथ खड़ा है तो वहीं राजनीतिक जगत से भी लोग सलमान खान के समर्थन में हैं। हां, लेकिन डेट के चक्कर तो चलते ही रहते हैं।” राखी ने आगे कहा, ”मुझे ऐसा लगता है कि सलमान खान को फंसाया गया है, सभी ने मिलकर फंसाया है। मुझे ऐसा लगता है कि यह काले हिरण के शिकार का मामला ही नहीं है, यह मामला कुछ और है जो हमें अभी तक समझ नहीं आ रहा है।”

Sandeep Baswana, Ashlesha Sawant, Sandeep Baswana And Ashlesha Sawant, Sandeep Baswana And Ashlesha Sawant pics, Sandeep Baswana And Ashlesha Sawant photos, Sandeep Baswana And Ashlesha Sawant live in, Sandeep Baswana And Ashlesha Sawant relationship, Sandeep Baswana And Ashlesha Sawant story, Relationship from 15 Years, kyunki saas bhi kabhi bahu thi, photo gallery

राखी सावंत के द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में फैन्स भी अपना रिएक्शन कमेंट बॉक्स में जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, ”मुझे नहीं लगता कि सलमान खान के जैसा कोई अन्य अभिनेता है। वह चैरिटी के कई सारे काम करते हैं।” वहीं एक यूजर ने लिखा, ”हां, मामला तो कुछ और ही है।” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ”मैं तुम्हारी बात से 1000 प्रतिशत सहमत हूं राखी, तुम सही कह रही हो।” राखी सावंत सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुकी हैं।

https://www.jansatta.com/entertainment/