टीवी पर निभाया देवर-भाभी का रोल, बिना शादी किए पिछले 15 साल से एक घर में रह रहा ये कपल
- 1 / 8
टीवी एक्टर्स संदीप बसवाना और अश्लेषा सावंत पिछले 15 साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं और अभी भी शादी करने का इनका कोई इरादा नहीं है। मजेदार बात यह है कि ये दोनों बेहद ही लोकप्रिय टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में देवर-भाभी का रोल निभा चुके हैं। 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' शो टीवी दर्शकों के द्वारा बहुत ही पसंद किया गया था। यह शो साल 2000-2008 तक लगातार प्रसारित हुआ था। इसके साथ ही संदीप और अश्लेषा की देवर-भाभी की जोड़ी भी काफी पसंद की गई थी। इस शो में संदीप ने गंगा (शिल्पा सकलानी) के हसबैंड साहिल का रोल किया था। जबकि अश्लेषा साहिल के भाई गौतम (सुमित सचदेव) की पहली पत्नी तीषा के रोल में दिखाई दी थीं। 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' शो के सेट पर ही संदीप और अश्लेषा की मुलाकात हुई। यह मुलाकात धीरे-धीरे दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई। आइए, जानते हैं कि आखिर कब इन्होंने लिव-इन में रहने का फैसला किया और क्यों फिलहाल इनकी शादी करने की कोई योजना नहीं है। (Photos: Youtube Screenshot)
- 2 / 8
संदीप ने एक इंटरव्यू में बताया कि अश्लेषा एक दिन मेरे घर आईं और फिर यहां से कभी नहीं गईं।
- 3 / 8
संदीप ने कहा कि हमने पहले ही तय कर लिया था कि जब तक हम खुश हैं, तब तक साथ रहेंगे।
- 4 / 8
अश्लेषा ने बताया था कि साथ रहने से सिक्युरिटी होती है, ना कि डायमंड्स, कार या घर खरीद लेने से।
- 5 / 8
उन्होंने कहा कि शुरू-शुरू में वह संदीप के साथ थोड़ी असहज महसूस करती थीं, लेकिन धीरे-धीरे सब ठीक हो गया।
- 6 / 8
अश्लेषा ने कहा कि साथ में खुश रहने के लिए रजिस्ट्रेशन ऑफिस से किसी पेपर की जरूरत नहीं होती।
- 7 / 8
इनका मानना है कि रिलेशनशिप जिंदगी को आसान बना देती है।
- 8 / 8
इन दोनों ने कहा कि बच्चे की जरूरत महसूस हुई तो हम आगे चलकर शादी कर लेंगे।
No Comments.